प्रयागराज: देशव्यापी लाकडॉउन में शराब की बिक्री के रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश आबकारी आयुक्त अभियान चला रहा है. प्रदेश व्यापी विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत झूसी थाना क्षेत्र में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. इसके पास भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की गयी है.
उप आबकारी आयुक्त प्रयागराज प्रभार एके सिंह और जिला आबकारी अधिकारी संदीप बिहारी मॉडवेल के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक फूलपुर सर्किल विजय प्रताप यादव ने थाना झूंसी के रहिमापुर गांव में विजय पाल नामक युवक के अहाते में छापा मारा.
छापे के दौरान आबकारी विभाग की टीम को टवेरा गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी की लगातार तलाश कर रही है.