प्रयागराज: हंडिया तहसील के उतरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत महरुपुर में सर्विस रोड पर मकान निर्माण हेतु गिराई गई गिट्टी के चलते बाइक सवार युवक का एक्सिडेंट हो गया. हादसे में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों का मदद से उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
मकान निर्माण के लिए गिराई गई थी गिट्टी
महरूपुर स्थित घर के निर्माण के लिए गांव के किसी व्यक्ति द्वारा गिट्टी गिराई गई थी. जिसकी चपेट में आ जाने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल थाना उतरांब क्षेत्र के सराय बंसी गांव का निवासी है. वह अपनी मौसी के घर चतुर्भुजपुर में गया था. वहां से वह घर के लिए निकला ही था तभी सर्विस रोड पर ही गिट्टी डंप की गई थी. अचानक गिट्टी देखकर वह अनियंत्रित होकर गिर गया. मौके पर पहुंचे लोगों और परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. युवक के पिता ने इस संबंध में तरहीर देकर कार्रवाई की मांग की है.