ETV Bharat / state

प्रयागराज: नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म

प्रयागराज जिले के करछना थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 4:18 AM IST

प्रयागराज: करछना थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की से साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग पीड़िता दुर्गा पूजा देख कर वापस घर लौट रही थी तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.

दरअसल, करछना थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय मासूम बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ गांव में ही दुर्गा पूजा देखने गई थी. दुर्गा पूजा देख कर वह अपनी बहन के साथ घर वापस लौट रही थी. तभी रास्ते में अनिल नाम के युवक ने मामूम को बहला-फुसलाकर रसगुल्ला खिलाने की बात कह कर साइकिल पर बैठाकर ले गया. काफी देर हो जाने के बाद जब बच्ची घर पर नहीं पहुंची तो घर वालों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी.

सूचना मिलने के बाद करछना पुलिस और सीओ ने गांव पहुंच कर छानबीन शुरू की. जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी अनिल को रंगे हाथों पकड़ लिया. वहीं खून से लथपथ नाबालिग को बेहोशी की हालत में करछना सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन यहां बच्ची की हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है.

प्रयागराज: करछना थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की से साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग पीड़िता दुर्गा पूजा देख कर वापस घर लौट रही थी तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.

दरअसल, करछना थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय मासूम बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ गांव में ही दुर्गा पूजा देखने गई थी. दुर्गा पूजा देख कर वह अपनी बहन के साथ घर वापस लौट रही थी. तभी रास्ते में अनिल नाम के युवक ने मामूम को बहला-फुसलाकर रसगुल्ला खिलाने की बात कह कर साइकिल पर बैठाकर ले गया. काफी देर हो जाने के बाद जब बच्ची घर पर नहीं पहुंची तो घर वालों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी.

सूचना मिलने के बाद करछना पुलिस और सीओ ने गांव पहुंच कर छानबीन शुरू की. जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी अनिल को रंगे हाथों पकड़ लिया. वहीं खून से लथपथ नाबालिग को बेहोशी की हालत में करछना सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन यहां बच्ची की हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.