प्रयागराजः जिले में चुनाव के दौरान संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ के ब्लास्ट होने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक लोग घायल हो गया. साइकिल सवार दो युवकों के गिरने पर ब्लास्ट हुआ है. जिसमें से एक की मौत हो गयी और एक घायल है.
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ये मामला जिले के करेली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है. मृतक का नाम अर्जुन है, जो कोरांव गांव का रहने वाला है. जबकि घायल शख्स का नाम संजय है, ये भी उसी गांव का है.
एडीजी जोन प्रेम प्रकाश का दावा है कि जोन में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने प्रतापगढ़ के एसपी प्रत्याशी गुलशन यादव और एक अन्य पार्टी के कार्यकर्ता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही प्रयागराज के करेली इलाके में हुए देशी बम फटने से एक युवक की मौत मामले में एडीजी ने कहा कि बम फटने की घटना का चुनाव से कोई संबंध नहीं है.
युवक बम को साइकिल से लेकर जा रहा था. इसी दौरान साइकिल गिर गई. जिससे एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल है. जिसे पुलिस इलाज के लिए ले गई है और उससे बम के बारे में जानकारी ली जा रही है चुनाव के वक्त ये बम वो कहां ले जा रहा था. इसके साथ ही शहर पश्चिमी की एसपी उम्मीदवार ऋचा सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार पर आरोप लगाए हैं जिस पर एडीजी ने कहा कि दोनों ओर से आरोप- प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- up assembly election 2022 LIVE: अब अयोध्या में सबसे ज्यादा मतदान, प्रयागराज सबसे पीछे...
विस्फोट की इस घटना का चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज से ब्लास्ट की रिपोर्ट मांगी गई है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्म देव राम तिवारी ने कहा है कि पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप