ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - युवक की हत्या

यूपी के प्रयागराज में रविवार सुबह सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पड़ा मिला. लोगों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 5:16 PM IST

प्रयागराज: जिले के करछना में औद्योगिक थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची औद्योगिक थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त की. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

अंडा डिलीवरी करता था युवक
मामला शहर के करछना अंतर्गत औद्योगिक थाना क्षेत्र का है. मुगारी गांव निवासी 33 वर्षीय युवक महेश कुमार पटेल का शव गांव के पास सड़क किनारे नाली में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि नैनी थाना क्षेत्र के एफसीआई का रहने वाला महेश कुमार पटेल उर्फ कल्लू शनिवार सुबह रोज की तरह अंडा डिलवरी करने के लिए मैजिक गाड़ी से निकला था. शाम 6 बजे महेश घर लौट आता था. लेकिन, शनिवार को देर रात तक वह घर नहीं लौटा.

हत्या की आशंका
रविवार सुबह परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कल्लू का कुछ पता नहीं चल सका. दोपहर बाद परिजनों को जानकारी मिली कि मुगारी चौराहे के पास एक अज्ञात शव मिला है. इस पर कल्लू के परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने शव की शिनाख्त कल्लू के रूप में कर ली.इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है.

प्रयागराज: जिले के करछना में औद्योगिक थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची औद्योगिक थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त की. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

अंडा डिलीवरी करता था युवक
मामला शहर के करछना अंतर्गत औद्योगिक थाना क्षेत्र का है. मुगारी गांव निवासी 33 वर्षीय युवक महेश कुमार पटेल का शव गांव के पास सड़क किनारे नाली में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि नैनी थाना क्षेत्र के एफसीआई का रहने वाला महेश कुमार पटेल उर्फ कल्लू शनिवार सुबह रोज की तरह अंडा डिलवरी करने के लिए मैजिक गाड़ी से निकला था. शाम 6 बजे महेश घर लौट आता था. लेकिन, शनिवार को देर रात तक वह घर नहीं लौटा.

हत्या की आशंका
रविवार सुबह परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कल्लू का कुछ पता नहीं चल सका. दोपहर बाद परिजनों को जानकारी मिली कि मुगारी चौराहे के पास एक अज्ञात शव मिला है. इस पर कल्लू के परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने शव की शिनाख्त कल्लू के रूप में कर ली.इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.