प्रयागराज : संगमनगरी के यशदयाल को आईपीएल के इस सीजन में 5 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा है. इसकी जानकारी मिलते ही दरियाबाद इलाके स्थित यशदयाल के घर पर त्यौहार जैसा माहौल बन गया. ढोल-ताशे के साथ ही आतिशबाजी कर खुशियां मनाई गईं. यशदयाल के घर पर पड़ोसी और रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई. सभी ने यश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परिवार वालों को बधाई दी.
बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में रिंकू सिंह ने यशदयाल की गेंद पर 20वें ओवर में 5 छक्के लगाए थे.जिसके बाद से यशदयाल के समर्थकों में निराशा छा गई थी. मंगलवार को दुबई में हुई क्रिकेटर्स की नीलामी में आरसीबी की टीम ने यशदयाल को 5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा तो समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं प्रयागराज में यशदयाल के घर जश्न मनाया जाने लगा.
अभी मुंबई में हैं आईसीसी के कैम्प में है यश दयाल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में चयन के पीछे उनके माता-पिता और बहनें यश की मेहनत बताती हैं. यशदयाल के पिता चंद्रपाल दयाल ने बताया कि यश इस वक्त मुंबई में आईसीसी कैंप में शामिल होने गया है. मुंबई में 18 से 20 दिसम्बर तक तीन दिनों का बीसीसीआई का कैम्प लगा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यशदयाल इसी हफ्ते प्रयागराज स्थित अपने घर आ सकते हैं. इससे पहले पिछले साल नवम्बर में यशदयाल का वन डे क्रिकेट टीम में सलेक्शन हुआ था.
पिता का सपना बेटे ने किया पूरा
यशदयाल के पिता चंद्रपाल दयाल भी क्रिकेटर रहे हैं. वे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे और बेटा बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है. चंद्रपाल ने भी राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेला है. भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से देश के लिए खेलने का उनका सपना था. लेकिन यह पूरा नहीं हो सका. यश के पिता का कहना है कि वे बेटे को देश के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं. इसी तरह यश की मां राधा दयाल भी बेटे के आईपीएल में चयन के बाद से उत्साहित हैं. वहीं बड़ी बहन शुचि का कहना है कि उन्हें भाई पर भरोसा है कि वह क्रिकेट की दुनिया में कुछ बड़ा जरूर करेगा.
यह भी पढ़ें : लहरों पर लीजिए स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा, प्रयागराज में तैयार तैरता रेस्टोरेंट