प्रयागराज: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा हर साल 31 मई को World No Tobacco Day यानि विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. यह दिवस प्रतिवर्ष तंबाकू की महामारी पर वैश्विक ध्यान आकर्षित करने के लिए मनाया जाता है. हर साल यह दिन किसी न किसी थीम के साथ मनाया जाता है. इस वर्ल्ड नो टोबैको डे की थीम युवाओं पर ध्यान देते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय फाइन आर्ट के छात्रों ने सैंड आर्ट बनाकर युवाओं को दिया संदेश.
छात्रों ने युवाओं को किया जागरूक
इलाहाबाद विश्वविद्यालय दृश्य कला विभाग मास्टर ऑफ फाइन आर्ट के छात्र अजय कुमार गुप्ता और मनोज कुमार ने तंबाकू निषेध दिवस पर आज देर शाम भव्य सैंड आर्ट बनाकर तंबाकू सेवन करने वाले लोगों को सैंड आर्ट के जरिए तंबाकू या इसके उत्पादों के उपभोग पर रोक लगाना या इस्तेमाल को कम करने के लिए जागरूक किया. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 1987 से हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. विश्व तंबाकू निषेध दिवस इसलिए मनाया जाता है कि तंबाकू से होने वाली बीमारी के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके. इसका उद्देश्य लोगों को तंबाकू के स्वास्थ्य पर होने वाले खतरे और साइड इफेक्ट को लेकर जागरूक करना था और उन्हें इस चीज के इस्तेमाल से दूर करना था.
पढ़ें: 1 जून से उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं ये बदलाव, आप भी जानिए
छात्रों ने बताया, क्यों है तंबाकू हानिकारक
विश्वविद्यालय फाइन आर्ट के छात्र अजय कुमार ने बताया कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. ये लाइन आपको कहीं न कहीं लिखी मिल जाएगी, लेकिन इसका पालन कोई नहीं करता. हर साल 31 मई को नो टोबैको डे यानि विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) मनाया जाता है. इन दिन को मनाने के लिए वर्ल्ड नो टोबैको डे की थीम (World No Tobacco Day Theme) भी रखी जाती है.
उन्होंने बताया कि वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के विषय में सचेत करना है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक तंबाकू की वजह से दुनिया भर में हर साल 8 मिलियन लोगों की मौतें होती हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन यानि डब्ल्यूएचओ द्वारा नो टोबैको डे की शुरुआत की गई थी. इसका उद्देश्य लोगों को तंबाकू के स्वास्थ्य पर होने वाले खतरे और साइड इफेक्ट को लेकर जागरूक करना था
फाइन आर्ट के छात्र मनोज कुमार कहते हैं कि तंबाकू की वजह से कितने लोगों की सालभर में मौत हो जाती है. तंबाकू के इस्तेमाल से कैंसर, दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी, दांतों और मुंह की बीमारी जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो जाती हैं.यही वजह है 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाकर लोगों को प्रति एक संदेश प्रेरित किया जाता है.