प्रयागराज: जिले में मेजा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि पति की खुदकुशी की खबर सुनते ही उसने भी सुसाइड कर लिया. दोनों की शादी दो माह पहले 9 दिसंबर 2020 को हुई थी. दंपति की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा है.
संदिग्ध परिस्थितियों मे पति-पत्नी ने की आत्महत्या
मामला मेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत भटौती डांडी गांव का है. दो माह पहले 9 दिसंबर 2020 को कृष्ण मुरारी ने अपनी बेटी नीतू मिश्रा की शादी प्रदीप पांडेय से की थी. नीतू का पति प्रदीप परिवार की आजीविका के लिए गुजरात में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था.
प्रदीप ने गुरुवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. प्रदीप की मौत की खबर सुनते ही उसकी पत्नी नीतू ने भी सुसाइड कर लिया. परिजनों के मुताबिक, दोनों फोन पर बात कर रहे थे. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ तो वहां पति ने फांसी लगाकर जान दे दी. इसके बाद नीतू ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि अभी भी पता नहीं चला है कि किस बात को लेकर दोनों ने खुदकुशी की. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.