ETV Bharat / state

अवैध तमंचे से गोली लगने पर महिला की मौत, खुदकुशी का बताया जा रहा मामला - मु्ट्ठीगंज थाना

जिले में अवैध तमंचे से चली गोली से एक महिला की मौत हो गई. मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है पर पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.

प्रयागराज
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 5:10 PM IST

प्रयागराजः जिले में मंगलवार को अवैध तमंचे से गोली चलने पर एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला ने खुद ही अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या की है. मामला जिले के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के सुलाकी चौराहे के पास का है.

महिला ने की आत्महत्या

मंगलवार को इलाके में गोली चलने की आवाज से अफरा-तफरी मच गई. आसपड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि यहां रहने वाली विवाहिता निकिता शर्मा ने खुद को गोली मार ली है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

नहीं थी कोई संतान
बादशाही मंडी की रहने वाली निकिता शर्मा का विवाह सुलाकी चौराहे के पास रहने वाले जीतू शर्मा के साथ 13 वर्ष पहले हुआ था. शादी के 13 वर्ष बीत जाने के बाद भी निकिता को कोई संतान नहीं थी. लोगों के अनुसार बच्चा ना होने के कारण वह काफी फ्रस्ट्रेशन में थी. मंगलवार दोपहर को जब घर में कोई नहीं था तो उसने घर में रखे अवैध तमंचे से अपने सिर में गोली मार ली. गोली की आवाज जब लोगों ने सुनी तो पुलिस को सूचना दी.

इसे भी पढ़ेंः भाजपा कार्यकर्ता ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी, ये है वजह

पति का है आपराधिक रिकॉर्ड, तमंचा है अवैध
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक महिला की आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. लोगों का दावा है कि महिला की कोई संतान नहीं थी, जिस कारण वह डिप्रेशन में थी और उसने आत्महत्या की है लेकिन पुलिस जांच कर रही है. मौके पर जो तमंचा मिला है, वह अवैध है. महिला के पति जीतू का पहले भी अपराधिक रिकॉर्ड खुलकर सामने आया है. वह हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है. ढाई साल पहले ही जेल से छूटकर आया था. उसने जेल में बंद किसी अपराधी से तमंचा खरीदा था. इसी आधार पर मामले की जांच की जा रही है कि तमंचा आया कहां से. फिलहाल मायके पक्ष के लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं है. घटना से पूरा इलाका सकते में है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

प्रयागराजः जिले में मंगलवार को अवैध तमंचे से गोली चलने पर एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला ने खुद ही अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या की है. मामला जिले के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के सुलाकी चौराहे के पास का है.

महिला ने की आत्महत्या

मंगलवार को इलाके में गोली चलने की आवाज से अफरा-तफरी मच गई. आसपड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि यहां रहने वाली विवाहिता निकिता शर्मा ने खुद को गोली मार ली है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

नहीं थी कोई संतान
बादशाही मंडी की रहने वाली निकिता शर्मा का विवाह सुलाकी चौराहे के पास रहने वाले जीतू शर्मा के साथ 13 वर्ष पहले हुआ था. शादी के 13 वर्ष बीत जाने के बाद भी निकिता को कोई संतान नहीं थी. लोगों के अनुसार बच्चा ना होने के कारण वह काफी फ्रस्ट्रेशन में थी. मंगलवार दोपहर को जब घर में कोई नहीं था तो उसने घर में रखे अवैध तमंचे से अपने सिर में गोली मार ली. गोली की आवाज जब लोगों ने सुनी तो पुलिस को सूचना दी.

इसे भी पढ़ेंः भाजपा कार्यकर्ता ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी, ये है वजह

पति का है आपराधिक रिकॉर्ड, तमंचा है अवैध
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक महिला की आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. लोगों का दावा है कि महिला की कोई संतान नहीं थी, जिस कारण वह डिप्रेशन में थी और उसने आत्महत्या की है लेकिन पुलिस जांच कर रही है. मौके पर जो तमंचा मिला है, वह अवैध है. महिला के पति जीतू का पहले भी अपराधिक रिकॉर्ड खुलकर सामने आया है. वह हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है. ढाई साल पहले ही जेल से छूटकर आया था. उसने जेल में बंद किसी अपराधी से तमंचा खरीदा था. इसी आधार पर मामले की जांच की जा रही है कि तमंचा आया कहां से. फिलहाल मायके पक्ष के लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं है. घटना से पूरा इलाका सकते में है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.