प्रयागराज: एसटीएफ की प्रयागराज टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सलमान खान उर्फ चिकना को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सलमान खान के साथ ही उसके गैंग के चार दूसरे सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सलमान खान उर्फ चिकना के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. एसटीएफ की टीम ने प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र से सलमान खान के साथ ही उसके गिरोह के चार बदमाशों को भी पकड़ा है. पकड़े गये सलमान खान के ऊपर दर्जन भर से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. पकड़े गये गिरोह के कब्जे से पुलिस को तमंचा कारतूस के साथ ही चार देशी बम भी बरामद हुए हैं.
पिछले काफी समय से तलाश में जुटी थी एसटीएफ
एसटीएफ टीम को पिछले कई दिनों से हाइवे पर लूट करने वालों की तलाश थी. इसी बीच एसटीएफ की टीम को सटीक जानकारी मिली कि उतरांव थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश जमा हुये हैं जो किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने जानकारी के आधार पर घेराबंदी करते हुये महरुपुर हाइवे की पुलिया के पास दबिश दी. एसटीएफ को देखकर बदमाश वहां से भागने लगे लेकिन टीम ने पहले से जिस तरह से घेराबंदी की थी कि बदमाश वहां से भाग नहीं सके.
25 हजार का इनामी निकला सलमान खान उर्फ चिकना
एसटीएफ की टीम ने जब सभी को गिरफ्तार किया तो उन्हें पता चला कि पकड़े गये बदमाशों के गिरोह का सरगना 25 हजार का इनामी बदमाश सलमान खान उर्फ चिकना है. जिस पर अलग-अलग थानों में 12 मामले दर्ज हैं. एसटीएफ की गिरफ्त में आये सलमान खान उर्फ चिकना के ऊपर महाराष्ट्र के अलावा यूपी के प्रयागराज, प्रतापगढ़, कानपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली और फैजाबाद में भी मुकदमा दर्ज है.
मुंबई में भी की चोरी
एसटीएफ की गिरफ्त में आये सलमान खान उर्फ के चिकना के साथी इरफान उर्फ बुग्गी ने भी बताया कि उन लोगों ने मिलकर महाराष्ट्र के मुंबई में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है. जिसमें दो वारदातों में बुग्गी के खिलाफ मुंबई के क्राइम ब्रांच थाने में केस दर्ज है. एसटीएफ को उम्मीद है पकड़े गये सभी लोगों से पूछताछ के बाद कई और घटनाओं को खुलासा हो सकता है.
डिमांड के अनुसार भी करते थे लूट
पूछताछ में पता चला कि गिरोह के लोग नागपुर और इंदौर के कुछ लोगों की डिमांड के अनुसार ट्रक को लूटने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. एसटीएफ उन लोगों का भी पता लगाने में जुटी है जो इस गिरोह से डिमांड के मुताबिक ट्रकों की लूट करवाते थे. बहरहाल एसटीएफ को इस गैंग के कब्जे से पिस्टल के साथ ही तमंचा और कारतूसों के अलावा चार देशी बम भी बरामद हुये हैं. इसके साथ ही एटीएम कार्ड व साढ़े चार हजार कैश के साथ कई दस्तावेज भी मिले हैं. पकड़े गये चारों गैंग मेम्बर भी शातिर किस्म के अपराधी हैं. पुलिस उन सभी की हिस्ट्रीशीट पता करने में जुटी हुयी है.