प्रयागराज: जिले में सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए मतदान हुआ. अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक हुई. अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष, मंत्री समेत 18 पदों के लिए वोटिंग की गई. चुनाव में कुल 114 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई. मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इसके अलावा मतदाताओं ने कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया. किसी भी व्यक्ति को मास्क के बिना मतदान केंद्र में जाने की अनुमति नहीं दी गई.
मतदान के लिए जिला जज कार्यालय में पुरानी कोर्ट के सामने पोलिंग बूथ बनाया गया था. न्यायालय परिसर में कुल 15 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. इसमें से 10 पोलिंग बूथ सामान्य सदस्यों के लिए और चार आजीवन सदस्यों के लिए थे. इसके साथ ही एक अतिरिक्त पोलिंग बूथ बनाया गया था. मतदान में शामिल होने के लिए आने और जाने के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए थे, जिससे कि मतदान के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैल सके. मतदान पूरा होने के बाद वोटों की गिनती की जाएगी, मंगलवार को नतीजों की घोषणा हो सकती है.