प्रयागराज: जिले में माघ मेले के दौरान लगने वाला विराट किसान मेला शनिवार से शुरू हो गया है. पांच दिनों तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया. इस अवसर पर मंत्री ने किसानों से जैविक खेती की ओर आगे बढ़ने की अपील की. साथ ही कृषि विविधीकरण पर ध्यान देने की भी बात कही.
मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि किसानों की आय दोगुनी हो. इसके लिए किसानों को तरह-तरह की योजनाओं के माध्यम से उन्हें आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है. हेल्थ कार्ड के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे किसान अपने खेतों की मिट्टी की जांच कराकर उसकी कमी को दूर कर सकते हैं और उस की उर्वरा शक्ति को बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार प्रदेश को विनाश के रास्ते पर ले जा रही है: अखिलेश यादव
प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए 24 बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू करवाया है. इससे 65 लाख मीट्रिक टन कृषि का उत्पादन बढ़ा है. किसान ऋण मोचन योजना के अंतर्गत प्रयागराज मंडल में दो लाख 36 हजार किसानों को फायदा मिला है, अब तक नव लाख 30 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया गया है.
1600 करोड़ कर्ज विगत तीन वर्षों में किया गया है. उन्होंने कहा कि किसान अब अपने उपज को ले कर परेशान न हो. इसके लिए सरकार उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है. आज ई नाम के जरिए हम अन्य मंडियों के भाव पल भर में जान सकते हैं.