प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के इतिहास में पहली बार किसी प्रतियोगी ने आयोग के अंदर बने अशोक स्तंभ के सामने डांस किया. जी हां ;प्रतियोगी आरंभ है प्रचंड बोले मस्तकों के झुंड' गाने पर एक दम जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दे रहा है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में इन दिनों पीसीएस 2022 की मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी इंटरव्यू देने पहुंच रहे हैं. फिलहाल ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दरअसल, प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पाण्डेय ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि आयोग के इतिहास में पहली बार...इस वीडियो को लेकर उन्होंने आश्चर्य भी जताया और कहा कि ये छात्र कौन हैं. उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. बस एक ग्रुप से उन्हें ये वीडियो मिला था. जिसे उन्होंने शेयर किया है.
वहीं, ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे लेकर लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे है. कुछ लोगों का कहना है कि इस अभ्यर्थी का इंटरव्यू अच्छा नहीं हुआ होगा. जिसके बाद उसने अपना गम छुपाने के लिए आयोग के सेल्फी प्वाइंट पर बने अशोक स्तंभ के सामने डांस किया है. खराब इंटरव्यू होने की वजह से उसने अपनी निराशा छुपाने के लिए ही न सिर्फ डांस किया बल्कि डांस के वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया, क्योंकि इंटरव्यू अच्छा होता वो आयोग के गेट पर डांस करके बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया में रिजल्ट आने से पहले वायरल नहीं करता.
यह भी पढ़ें- Road Accident In Fatehpur: फतेहपुर में डंपर ने बाइक सवार को कुचला, मौत