प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) को आज बुधवार को समाधि दी जाएगी. उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार मठ में नींबू के पेड़ के नीचे उनकी समाधि तैयार की गई है. यहां उन्हें समाधि दी जाएगी.
ये है भू समाधि की प्रक्रिया
समाधि से पहले उनके पार्थिव शरीर को संगम ले जाकर गंगा स्नान कराने के बाद नगर भ्रमण करवाते हुए मठ बाघंबरी गद्दी लाया जाएगा, जहां पर परंपरा के अनुसार पंचतत्व में विलीन होने से पहले उनका अभिषेक किया जाएगा. पंच अग्नि अखाड़े के महामंत्री ने बताया कि जैसे शिव भगवान का अभिषेक किया जाता है, उसी तरह से पार्थिव शरीर का अभिषेक करके उन्हें समाधि दी जाएगी.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को बाघंबरी मठ में भू-समाधि (Narendra Giri bhu samadhi) दी जाएगी. मठ के पिछले हिस्से में नींबू के पेड़ के नीचे उनकी समाधि तैयार की जा रही है. बता दें कि जहां महंत नरेंद्र गिरि की लाश की मिली थी, वहां से समाधि स्थल की दूरी लगभग 60 मीटर है. महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) ने सुसाइड लेटर में उसी स्थान पर समाधि देने के लिए अंतिम इच्छा जतायी थी. उसी के अनुसार नींबू के पेड़ के नीचे ही उनकी समाधि तैयार की गई है.
समाधि स्थल (Samadhi sthal) को फूलों से सजाया जा रहा है. इसके साथ ही समाधि स्थल के आस पास पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है. सनातन धर्म के साथ ही शैव संप्रदाय में समाधि देने की जो परंपरा है, उसी के अनुसार महंत नरेंद्र गिरी को समाधि देने की तैयारी है.
पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि का हुआ पोस्टमॉर्टम, रिपोर्ट से होगा खुलासा
आपको बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है. मंगलवार की शाम सुसाइड नोट के सामने आने के बाद अब इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ने के साथ ही ब्लैकमेल करने और धमकाने की धाराओं को भी बढ़ाया जाना तय है. जार्ज टाउन थाने में दर्ज इस मुकदमे की जांच में एसआईटी की टीम भी जुट गयी है.
महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य अमर गिरि पवन महाराज की तहरीर पर 21 सितंबर की तारीख में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें स्वामी आनंद गिरि पर धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है. लेकिन, सुसाइड नोट सामने आने के बाद इस मामले में आरोपियों के खिलाफ और भी धारायें बढ़ायी जा सकती हैं. पुलिस ने अब तक इस मामले में आनंद गिरि के साथ ही बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी आद्या तिवारी के बेटे संदीप तिवारी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं पाई है.