प्रयागराजः जेवर साफ करने के बहाने एक ईंट कारोबारी के घर पहुंचे बाइक सवार उचक्कों ने कारोबारी की पत्नी को चकमा देकर ढाई लाख रुपये की कीमत के सोने के जेवर पार कर भाग निकले. महिला को पता चला तो शोर मचाया. तब तक उचक्के नजरों से ओझल हो चुके थे. इस बात की सूचना जब पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई.
घूरपुर बाजार निवासी गया प्रसाद केसरवानी ईंट कारोबारी हैं. उनके घर में पत्नी रीना केसरवानी अपने छोटे बच्चों के साथ थी. इसी बीच दो युवक बाइक से पहुंचे और दरवाजा खटखटा कर घर में घुस गए. घर में घुसने के बाद दोनों ने अपने को जेवर साफ करने वाला बताया. दोनों उचक्कों ने रीना केसरवानी को अपने झांसे में ले लिया. रीना घर के अंदर गई और अपने चार सोने के कड़े और एक सोने की वजनी चैन लेकर उचक्कों के पास पहुंची.
उचक्कों ने जेवर को उलट पलट कर देखने के बाद उन्हें साफ करने के लिए गरम पानी की मांग की. जिस पर रीना अपने दो छोटे बच्चों को छोड़ रसोई में जाकर पानी गरम करने लगी. इसी बीच उचक्कों ने जेवर समेटा और बाइक पर सवार होकर शहर की ओर भाग निकले. पानी लेकर रीना वापस आई तो गहने साफ करने वालों को न देख दंग रह गई. रीना ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए और बाइक से युवकों का पीछा किया, लेकिन उचक्के भागने में सफल रहे.
सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की. भरे बाजार दिन दहाड़े हुई इस घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं महिला के साथ ठगी की है घटना घूरपुर थाना परिसर से महज 500 मीटर की दूरी पर की गई, लेकिन क्षेत्रीय पुलिस की निष्क्रियता के चलते ठगी करने वाले ठगहर ढाई लाख के गहने लेकर के भागने में सफल रहे.