ETV Bharat / state

प्रयागराजः आजादी की पूर्व संध्या पर विहिप ने मनाया संकल्प दिवस - संकल्प दिवस

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में विश्व हिन्दू परिषद ने भारत के बटवारे को संकल्प दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर अखण्ड भारत के चित्र को 501 दीपों से सजाया गया.

दीपों से सजा भारत नक्शा.
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 4:57 PM IST

प्रयागराजः बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आजादी की पूर्व संध्या पर सुभाष चौराहे पर अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया गया. विहिप का कहना था कि 1988 से लगातार भारत माँ की मूर्ति अखण्ड हो. इस अवसर पर अखण्ड भारत को 501 दीपों से सजाया गया. इस दौरान ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए गए.

विहिप ने मनाया संकल्प दिवस.


विहिप ने मनाया संकल्प दिवस-

  • कार्यक्रम की शुरूआत मध्य रात्रि से शुरू होकर सुबह तक चला.
  • इस दौरान अखण्ड भारत के चित्र पर 501 दीपों से सजाया गया.
  • विहिप के प्रांत संगठन मंत्री का कहना है कि भारत हमारी मां है और मां का बंटवार कोई नहीं कर सकता.
  • उनका कहना था कि 1988 से लगातार भारत मां की मूर्ति अखण्ड रही है.
  • संकल्प दिवस में भारत की एकता में बाधक अनुच्छेद-370 को भी रखा गया.

प्रयागराजः बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आजादी की पूर्व संध्या पर सुभाष चौराहे पर अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया गया. विहिप का कहना था कि 1988 से लगातार भारत माँ की मूर्ति अखण्ड हो. इस अवसर पर अखण्ड भारत को 501 दीपों से सजाया गया. इस दौरान ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए गए.

विहिप ने मनाया संकल्प दिवस.


विहिप ने मनाया संकल्प दिवस-

  • कार्यक्रम की शुरूआत मध्य रात्रि से शुरू होकर सुबह तक चला.
  • इस दौरान अखण्ड भारत के चित्र पर 501 दीपों से सजाया गया.
  • विहिप के प्रांत संगठन मंत्री का कहना है कि भारत हमारी मां है और मां का बंटवार कोई नहीं कर सकता.
  • उनका कहना था कि 1988 से लगातार भारत मां की मूर्ति अखण्ड रही है.
  • संकल्प दिवस में भारत की एकता में बाधक अनुच्छेद-370 को भी रखा गया.
Intro:7007861412 ritesh singh

भारत पाक बिभाजन के पूर्व संध्या पर विहिप ने मनाया संकल्प दिवस

बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रयागराज में 14 और 15 तारीख की पर्व सन्ध्या पर सुभाष चौराहे पर अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया गया।उनका कहना था कि 1988 से लगातार भारत माँ की मूर्ति अखण्ड हो ।इस अवशर पर अखण्ड भारत को 501 दीपों से सजाया गया।और भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए।


Body:कार्यक्रम की सुरुवात 11 बजे रात्रि से 12 बजे रात्रि तक हुवा।प्रांत सगठन मंत्री का कहना था कि भारत हमारी माँ है माँ का बंटवारा कोई नही कर सकता ।भारत माँ की पूजा अखण्डित रूप में नही हो सकती।इस राजनैतिक बटवारे को सांस्कृतिक आधार नही दिया जा सकता ।बटवारे के प्रतिफल में लाखों की जान गई है।वेदों का उध्दम स्थल ढाकेश्वरी देवी का मंदिर है।संकल्प में भारत की एकता में बाधक 370 को भी रखा गया।अब देश मे अखण्डता देश एक निशान एक का नारा लगाबजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रयागराज में 14 और 15 तारीख की पर्व सन्ध्या पर सुभाष चौराहे पर अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया गया।उनका कहना था कि 1988 से लगातार भारत माँ की मूर्ति अखण्ड हो ।इस अवशर पर अखण्ड भारत को 501 दीपों से सजाया गया।और भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए।

बाइट ---- मुकेश -- प्रांत संघटन मंत्री


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.