ETV Bharat / state

लापरवाही! टीकाकरण केंद्रों से कोरोना वैक्सीन चोरी, CMO ने पुलिस पर फोड़ा ठीकरा - saidabad vaccination centers

प्रयागराज जिले में दो केंद्रों से 35 शीशी कोविशील्ड वैक्सीन चोरी होने की खबर सामने आ रही है. इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब शुक्रवार को प्रदेश भर में टीकाकरण का महाअभियान चल रहा था. चोरी की जानकारी मिलते ही सीएमओ ऑफिस में हड़कंप मच गया. जिन दो केंद्रों पर वैक्सीन चोरी हुई है उनमें सैदाबाद केंद्र और धनुपुर केंद्र बताए जा रहे हैं.

टीकाकरण केंद्रों से चोरी हुई वैक्सीन
टीकाकरण केंद्रों से चोरी हुई वैक्सीन
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 5:02 PM IST

प्रयागराज: जिले में टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. जहां शुक्रवार को प्रदेश भर में टीकाकरण का महा अभियान चल रहा था. उसी समय प्रयागराज में दो केंद्रों से 35 शीशी कोविशील्ड वैक्सीन चोरी हो गई. वैक्सीन की चोरी की जानकारी मिलते ही सीएमओ ऑफिस में हड़कंप मच गया. अफसरों की तरफ से हंडिया थाने में वैक्सीन चोरी का मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गयी. जिसमें पुलिस ने घटना के दूसरे दिन तक सिर्फ सैदाबाद केंद्र से वैक्सीन चोरी होने का केस दर्ज किया है. जबकि दूसरे मामले की शिकायत न दर्ज करने पर सीएमओ को पुलिस अफसरों से मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगानी पड़ी. जिसके बाद धनुपुर केंद्र से चोरी हुई 24 शीशी कोविशील्ड के मामले में केस दर्ज किया जाएगा.


उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया था. जिसके तहत संगम नगरी में भी महाअभियान को सफल बनाने के लिए टीकाकरण की बड़े स्तर पर तैयारी की गयी थी. लेकिन उसी के बीच स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है. जहां, गंगापर के दो टीकाकारण केंद्र धनुपुर और सैदाबाद केंद्रों पर से कोविशील्ड वैक्सीन चोरी कर ली गयी. धनुपुर के वैक्सीनेशन सेंटर से 24 शीशी कोविशील्ड चोरी की गयी वहीं सैदाबाद केंद्र से 11 शीशी वैक्सीन चुरायी गयी. जिसमें से दो शीशी वैक्सीन टूट कर खराब भी हो चुकी है, जो पास ही पड़ी मिल गयी है. इस तरह से एक दिन में 35 शीशी वैक्सीन चोरी होने से अफसरों में हड़कंप मच गया है. मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुट गई है.

टीकाकरण केंद्रों से चोरी हुई वैक्सीन



केंद्र पर पुलिस का इंतजाम न होने का आरोप

सीएमओ डॉक्टर नानक शरण का कहना है कि टीकाकरण महाअभियान में सुरक्षा के लिए पुलिस बल की मांग की गयी थी. उसके बावजूद सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस नहीं उपलब्ध करवायी गयी. जहां से वैक्सीन चोरी हुई है, उन केंद्रों पर भीड़ ज्यादा होने के बावजूद पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती नहीं की गयी थी. जिस वजह से अफरा तफरी के माहौल के बीच अराजक तत्वों ने वैक्सीन चोरी कर ली है.



नहीं आएगी किसी काम

सीएमओ का कहना है कि कोविशील्ड वैक्सीन को जिसने भी चोरी किया है वो इसका कोई इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. क्योंकि आधे घंटे तक उसे जेब में रखने से उसकी कोल्ड चेन टूटने से वैक्सीन खराब हो जाएगी. उसे किसी को लगाने का लाभ नहीं मिलेगा. दूसरा उस वैक्सीन को लगाने वाले को टीकाकारण का सर्टिफिकेट भी नहीं मिलेगा. इसके साथ ही कोविशील्ड वैक्सीन हर जगह फ्री में लगायी जा रही है, ऐसे में वैक्सीन को चुराकर कोई बेच भी नहीं सकता.



वैक्सीन की कीमत दो लाख 35 हजार है

सीएमओ के अनुसार दो टीकाकारण केंद्रों से कुल 35 शीशी वैक्सीन चोरी की गयी है. कोविशील्ड की 35 शीशी से 350 लोगों को वैक्सीन लगायी जाती. इस तरह से करीब दो लाख 35 हजार रुपये की वैक्सीन चोरी की गयी है.



सीएमओ पुलिस पर लगा रहे हैं आरोप

वहीं, सीएमओ डॉ. नानक शरण का कहना है कि भीड़ की वजह से टीकाकरण केंद्र पर अफरा तफरी का माहौल बन गया था, उसी बीच किसी ने वैक्सीन की शीशियां चोरी कर ली. लेकिन सवाल ये उठता है कि एक साथ कोई व्यक्ति इतनी शीशियों को कैसे स्वास्थ कर्मियों की मौजूदगी में चोरी कर सकता है. जब ये शीशियां चोरी की जा रही थी उस वक्त केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी क्या कर रहे थे.

प्रयागराज: जिले में टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. जहां शुक्रवार को प्रदेश भर में टीकाकरण का महा अभियान चल रहा था. उसी समय प्रयागराज में दो केंद्रों से 35 शीशी कोविशील्ड वैक्सीन चोरी हो गई. वैक्सीन की चोरी की जानकारी मिलते ही सीएमओ ऑफिस में हड़कंप मच गया. अफसरों की तरफ से हंडिया थाने में वैक्सीन चोरी का मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गयी. जिसमें पुलिस ने घटना के दूसरे दिन तक सिर्फ सैदाबाद केंद्र से वैक्सीन चोरी होने का केस दर्ज किया है. जबकि दूसरे मामले की शिकायत न दर्ज करने पर सीएमओ को पुलिस अफसरों से मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगानी पड़ी. जिसके बाद धनुपुर केंद्र से चोरी हुई 24 शीशी कोविशील्ड के मामले में केस दर्ज किया जाएगा.


उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया था. जिसके तहत संगम नगरी में भी महाअभियान को सफल बनाने के लिए टीकाकरण की बड़े स्तर पर तैयारी की गयी थी. लेकिन उसी के बीच स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है. जहां, गंगापर के दो टीकाकारण केंद्र धनुपुर और सैदाबाद केंद्रों पर से कोविशील्ड वैक्सीन चोरी कर ली गयी. धनुपुर के वैक्सीनेशन सेंटर से 24 शीशी कोविशील्ड चोरी की गयी वहीं सैदाबाद केंद्र से 11 शीशी वैक्सीन चुरायी गयी. जिसमें से दो शीशी वैक्सीन टूट कर खराब भी हो चुकी है, जो पास ही पड़ी मिल गयी है. इस तरह से एक दिन में 35 शीशी वैक्सीन चोरी होने से अफसरों में हड़कंप मच गया है. मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुट गई है.

टीकाकरण केंद्रों से चोरी हुई वैक्सीन



केंद्र पर पुलिस का इंतजाम न होने का आरोप

सीएमओ डॉक्टर नानक शरण का कहना है कि टीकाकरण महाअभियान में सुरक्षा के लिए पुलिस बल की मांग की गयी थी. उसके बावजूद सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस नहीं उपलब्ध करवायी गयी. जहां से वैक्सीन चोरी हुई है, उन केंद्रों पर भीड़ ज्यादा होने के बावजूद पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती नहीं की गयी थी. जिस वजह से अफरा तफरी के माहौल के बीच अराजक तत्वों ने वैक्सीन चोरी कर ली है.



नहीं आएगी किसी काम

सीएमओ का कहना है कि कोविशील्ड वैक्सीन को जिसने भी चोरी किया है वो इसका कोई इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. क्योंकि आधे घंटे तक उसे जेब में रखने से उसकी कोल्ड चेन टूटने से वैक्सीन खराब हो जाएगी. उसे किसी को लगाने का लाभ नहीं मिलेगा. दूसरा उस वैक्सीन को लगाने वाले को टीकाकारण का सर्टिफिकेट भी नहीं मिलेगा. इसके साथ ही कोविशील्ड वैक्सीन हर जगह फ्री में लगायी जा रही है, ऐसे में वैक्सीन को चुराकर कोई बेच भी नहीं सकता.



वैक्सीन की कीमत दो लाख 35 हजार है

सीएमओ के अनुसार दो टीकाकारण केंद्रों से कुल 35 शीशी वैक्सीन चोरी की गयी है. कोविशील्ड की 35 शीशी से 350 लोगों को वैक्सीन लगायी जाती. इस तरह से करीब दो लाख 35 हजार रुपये की वैक्सीन चोरी की गयी है.



सीएमओ पुलिस पर लगा रहे हैं आरोप

वहीं, सीएमओ डॉ. नानक शरण का कहना है कि भीड़ की वजह से टीकाकरण केंद्र पर अफरा तफरी का माहौल बन गया था, उसी बीच किसी ने वैक्सीन की शीशियां चोरी कर ली. लेकिन सवाल ये उठता है कि एक साथ कोई व्यक्ति इतनी शीशियों को कैसे स्वास्थ कर्मियों की मौजूदगी में चोरी कर सकता है. जब ये शीशियां चोरी की जा रही थी उस वक्त केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी क्या कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.