प्रयागराज: संगम नगरी के धूमनगंज में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर करवाई की जा रही है. शुक्रवार को विकास प्राधिकरण की टीम ने नेहरू पार्क के बगल में बने आशियानों और सरकारी जमीन पर बने प्लॉट पर बुलडोजर चलाया गया. विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस की मदद से अतिक्रमण को हटाया. अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है.
टीम ने हटाया कब्जा
धूमनगंज थाना क्षेत्र के जानवी पुरम आवास योजना में स्थानीय लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके दीवार बना ली थी. वहां पर कुछ पक्के मकान बन गए थे. विकास प्राधिकरण ने इनमें से कुछ को नोटिस भिजवाया था. टीम ने बाउंड्री वॉल को तोड़कर आवंटित लोगों को कब्जा दिया है. कार्रवाई के दौरान लोगों के विरोध करने के कारण कार्रवाई देर से शुरू की गई. कार्रवाई शाम तक पूर्ण कर ली गई है.
कई महीनों से हो रही है कार्रवाई
पीडीए के जोनल अधिकारी आलोक का कहना है कि प्रयागराज में बीते कई महीनों से अवैध जमीनों और मकानों पर करवाई की जा रही है. इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है. आज लगभग 1 हजार वर्ग गज की जमीन को खाली कराया गया है. अवैध तरीके से बने मकानों को नोटिस दिया गया है कि जल्द से जल्द इस नोटिस का जवाब दें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.