प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस 2023 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग के सचिव अशोक कुमार की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 20 प्रकार के 254 पदों में से 104 पदों को छोड़ शेष 150 पदों के इंटरव्यू के लिए 451 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. सफल अभ्यर्थी यूपी लोकसेवा आयोग की वेबसाइट पर मुख्य परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं. इसमें जिन 104 पदों पर इंटरव्यू के बिना लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होना है, उसका परिणाम भी घोषित किया गया है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से शुक्रवार शाम सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है. पीसीएस 2023 की मुख्य परीक्षा 26 से 29 सितंबर तक प्रयागराज एवं लखनऊ के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई गई थी. चार दिनों तक चली पीसीएस मेंस की लिखित परीक्षा में 3 हजार 658 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
पीसीएस 2023 परीक्षा में 20 प्रकार के पदों के लिए 254 रिक्तियां निकाली गई थीं. जिसमें से 6 प्रकार के 104 ऐसे पद शामिल थे, जिसमें चयन इंटरव्यू के बिना सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर ही होना है. बचे हुए 150 पदों के लिए 451 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है. इंटरव्यू के लिए सफल घोषित 451 अभ्यर्थियों की सूची यूपी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक बेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, जहां से अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं. इसके साथ ही यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर लगे नोटिस बोर्ड पर भी सफल अभ्यर्थियों की सूची चस्पा कर दी गई है. सफल अभ्यर्थी यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://uppse.up.nic.in पर भी जाकर परिणाम देख सकते हैं.
इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कटआफ अंक से जुड़ी सभी जानकारी परीक्षा के अन्तिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद दी जाएगी. इसलिए प्राप्तांकों एवं कटआफ अंकों से जुड़ी जानकारी अभी आरटीआई के तहत न मांगी जाए. इसके साथ ही आयोग के सचिव अशोक कुमार की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक यूपी के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का रिजल्ट हाईकोर्ट में दाखिल विशेष अपील संख्या-475 (डी)/2019 में दिए जाने वाले फैसले के अधीन रहेगा.