प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने PCS 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग की इस परीक्षा में प्रतापगढ़ के अतुल कुमार सिंह ने टॉप किया है. वहीं उन्नाव की सौम्या मिश्रा ने दूसरा तो प्रतापगढ़ के अमनदीन ने तीसरा स्थान हासिल किया है. इसी तरह चौथे स्थान पर निशांत उपाध्याय और पांचवे पर चंद्रकांत बगोरिया हैं. छठवें स्थान पर प्रवीण कुमार द्विवेदी और सातवें स्थान पर शशि शेखर हैं. आठवें पर विवेक कुमार सिंह, नौवें पर अमित सिंह और दसवें पर मलिका नैन हैं.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 की परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है. 678 रिक्तियों के सापेक्ष 627 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. बची हुई 51 सीटों के लिए उपयुक्त अभ्यर्थी न मिल पाने के कारण सीटें खाली रह गई हैं. बची हुई 51 सीटों में श्रम प्रवर्तन अधिकारी की 2 और प्रधानाचार्य की 49 सीटें रिक्त रह गई हैं. सफल घोषित 627 अभ्यर्थियों में 120 अभ्यर्थियों का चयन कुछ अभिलेखों के अभाव में औपबंधिक है. औपबंधिक रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों के रिजल्ट के सामने PROV लिखा हुआ है. रिजल्ट आयोग के कार्यालय के सूचना पट्ट पर छात्रों के देखने के लिए चस्पा भी कर दिया गया है.
बता दें कि पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 12 जुलाई 2022 को घोषित किया गया था. मुख्य लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर इंटरव्यू के लिए 1285 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे. उन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू आयोग द्वारा 21 जुलाई 2022 से 5 अगस्त 2022 तक लिया गया था, जिसमें 25 अभ्यर्थी इंटरव्यू देने के लिए शामिल नहीं हुए थे. बुधवार को घोषित पीसीएस 2021 के परिणाम के तहत उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, सहायक संभागीय परिवहन, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1/सहायक नगर आयुक्त, अधीक्षक कारागार, जिला कमांडेंट होमगार्ड, उपनिबंधक, प्रधानाचार्य और डिप्टी जेलर के पद शामिल हैं.
सभी 29 प्रकार के पदों की कुल रिक्तियां 678 थी, जिसमें से तीन प्रकार के पदों पर चयन का आधार केवल लिखित परीक्षा है. केवल लिखित परीक्षा के आधार पर चयन वाले पदों की कुल संख्या 55 है. शेष 26 प्रकार के पदों पर चयन का आधार लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार है लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन वाले पदों की कुल संख्या 623 है. 2021 का यह परीक्षाफल यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://uppsc.nic.in पर उपलब्ध है. चयनित अभ्यर्थी की संस्तुतियां शीघ्र शासन को प्रेषित कर दी जाएंगी. उसके बाद अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं पदवार श्रेणी वार कटऑफ अंक भी आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाकि उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग की PCS-2021 की परीक्षा में चयनित सभी अभ्यर्थियों, उनके मार्गदर्शक माता-पिता व शिक्षकगण को हार्दिक बधाई. कहा कि आप सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत मंगलकामनाएं. सीएम ने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि आप सभी पूर्ण समर्पण व सेवा भाव के साथ नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे.