प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने विद्यार्थियों के मार्गदर्शन व करियर निर्माण में दिलचस्पी दिखाई है. इसके लिए बोर्ड मुख्यालय में करियर काउंसलिंग हेल्प डेस्क बनाया गया, जिसमें करियर काउंसलर मौजूद रहते हैं. मुख्यालय ने टोल फ्री नंबर जारी किए, इसके माध्यम से छात्र अपनी जिज्ञासाओं का समाधान खोज सकते हैं. मुख्यालय पर मौजूद काउंसलर छात्र-छात्राओं को उनके कैरियर व प्रश्नपत्र के विषय में जानकारी देते हैं.
महत्वपूर्ण बातें-
- यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों की करियर काउंसिलिंग करेगा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद.
- छात्रों के लिए बोर्ड ने जारी किए दो हेल्पलाइन नंबर.
प्रयागराज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मुख्यालय पर करियर काउंसिलिंग हेल्प डेस्क बनाया है. 2 सितम्बर से गठित की गई करियर काउंसिलिंग सेल की शुरुआत हुई है. यहां पर पहले दिन से ही करियर काउंसिलिंग सेल के टोल फ्री नंबरों पर प्रदेश के लगभग सभी जिलों के छात्र-छात्राओं ने फोन कर अपने करियर संबंधी जानकारी व बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित जानकारी हासिल कर रहे हैं.
गठित की गई सेल में मौजूद विशेषज्ञों से ज्यादातर 12वीं के बाद की जाने वाली पढ़ाई, यूपीएससी की तैयारी, एसएससी व इंजीनियरिंग आदि से जुड़े करियर के बारे में छात्र जानकारी ले रहे हैं. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि कोविड-19 के चलते सभी स्कूल कॉलेज बंद हैं. ऐसे में छात्र अपने करियर को लेकर काफी जागरूक हैं.
दिव्यकांत शुक्ल के मुताबिक अभी तक ज्यादातर बच्चों ने करियर को लेकर सवाल पूछे हैं. वहीं कुछ छात्रों ने सिविल सर्विसेज़ की तैयारी के संबंध में जिज्ञासा जताई. यूपीपीएससी में सफलता से जुड़े भी सवाल पूछे गए. गठित सेल में अभी तक प्रतिदिन सबसे अधिक फोन कॉल काउंसलर्स के पास आए हैं, जिनका समाधान किया जा रहा है.
बता दें कि यूपी बोर्ड ने कोरोना काल में प्रदेश भर के 28 हजार से ज्यादा स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई का कार्य किया जा रहा है. बोर्ड के छात्रों को मदद मुहैया कराने के लिए करियर काउंसिलिंग सेल की शुरुआत की गई. इसमें नौवीं से बारहवीं क्लास के छात्रों को विशेषज्ञ ऑनलाइन पढ़ाई और सिलेबस समेत किसी भी व्यवहारिक समस्या के समाधान के लिए सलाह दे रहे हैं.
यूपी बोर्ड ने दो टोल फ्री नंबर (18001805310) और (18001805312) जारी किए हैं. यह टोल फ्री नंबर हफ्ते में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक काम करेंगे. छात्रों की सुविधा के मद्देनजर हफ्ते में पांच दिन तक टोल फ्री नंबर पर छात्र फोन करके विशेषज्ञों से बातचीत कर सलाह ले सकते हैं. इन टोल फ्री फोन नंबरों पर छात्र-छात्राओं की करियर काउंसलिंग भी की जाएगी.
यह दोनों टोल फ्री नंबर सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक व दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक रोजाना चार घंटे काम करेंगे. यूपी बोर्ड में 9वीं से 12वीं कक्षा तक करीब सवा करोड़ विद्यार्थी हैं, जिनकी करियर काउंसिलिंग के लिए यूपी बोर्ड मुख्यालय में 12 शोध सहायक और साहित्यिक सहायक, महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.