प्रयागराजः संगम नगरी में बमबाजी की वारदातों पर लगाम लगाने में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. आए दिन कहीं न कहीं पर बमबाजी कर दहशत फैलाई जाती है. ताजा मामला शिवकुटी थाना क्षेत्र का है, जहां बेखौफ बदमाशों ने पूर्व विधायक के घर पर बम फेंककर दहशत फैलाने का काम किया है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
सोरांव विधानसभा के पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय रंग बहादुर पटेल के घर पर रविवार रात अज्ञात ने बमबाजी कर इलाके में दहशत फैला दी. घर पर बम फेंके जाने के बाद पूर्व विधायक के परिवार वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया, तो उसमें बमबाजी करने वाला नजर आया. इसके बाद से पुलिस हुलिया और हावभाव के आधार पर उसका पता लगाने में जुट गई है.
वहीं, घटना के बाद पूर्व विधायक के बेटों का कहना है कि बमबाजी की घटना में वे मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. वहीं, थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी का कहना है कि सीसीटीवी में बमबाजी करने वाले का चेहरा नहीं दिखा है, क्योंकि उसने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था. लेकिन लाल लुंगी और नीली टोपी के साथ ही उनके कपड़ों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बमबाजी करने वालों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही आसपास बमबाजी करके दहशत फैलाने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप