प्रयागराज: कोरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसी शादी की गई, जिसे देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. हर कोई शादी में साक्षी बनने के लिए घर से निकल पड़ा. वैसे तो हर किसी ने शादियां बहुत देखी होंगी लेकिन एक कुत्ते और कुतिया की शादी शायद ही किसी ने देखी हो. कुत्ते और कुतिया की इस रहस्मयी शादी का अभी मुख्य कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह शादी धूमधाम के साथ की गई.
इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: इविवि दीक्षांत समारोह में मिलने वाले पदकों पर लगी अंतिम मुहर
अनोखी शादी में सैकड़ों बाराती हुए शामिल
कुत्ते-कुतिया की इस अनोखी शादी का लगभग 500 बारातियों ने आनंद लिया. बारात में शहनाई, ढोल-नगाड़ा भी बजा और वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर बारातियों का स्वागत किया. स्वागत के बाद द्वार पूजा हुई और फिर भोजन का कार्यक्रम किया गया. सबसे पहले दुल्हे राजा यानी कुत्ते को भोजन कराने की बात हुई, लेकिन कुत्ते ने भोजन नहीं किया. कुत्ते को जब अंगूठी देकर मनाया गया तब कुत्ते नें भोजन किया. जिस तरह से शादी होती है उसी विधि-विधान के साथ कुत्ते और कुतिया की रहस्यमयी शादी कराई गई. इसके बाद अन्त में धूमधाम के साथ विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया. कुत्ते-कुतिया की यह अनोखी शादी लोगों में एक चर्चा का विषय बनी हुई है.