प्रयागराजः पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेसियों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने घरेलू गैस सिलेंडर की शवयात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
![गैस सिलेंडर की शवयात्रा निकालते कांग्रेसी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pra-01-congressmen-took-out-funeral-procession-to-protest-inflation-vis-upc1060_15022021152839_1502f_1613383119_445.jpg)
महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
प्रयागराज में सोमवार को लोकनाथ स्थित भारती भवन चौराहे पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी और स्थानीय नागरिक प्रदर्शन करने के लिये जुटे. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में महंगाई के खिलाफ लिखी तख्तियों को लेकर रसोई गैस सिलेंडर की शवयात्रा निकाली. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे कांग्रेसी नेता हसीब अहमद का कहना था कि मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से महंगाई ने नया कीर्तिमान बनाया है.
कांग्रेस राज्य कार्य समिति के सदस्य मुकुंद तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ के दाम में इजाफा करके सरकार पूजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए जनता से लगान वसूल रही है. विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ बड़ा जनआंदोलन खड़ा करने की चेतावनी भी दी.
इस दौरान गौरव पाण्डेय, शकील अहमद, दीपचंद्र शर्मा, मोहम्मद खालिद, विजय श्रीवास्तव, इश्तेयाक खान, रिंकू तिवारी, मोहम्मद हसीन समेत आदि लोग मौजूद थे.