प्रयागराज: देश भर में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. कुछ सियासी दल इस वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं. प्रयागराज में कोरोना वैक्सीन के भ्रम को दूर करने के लिए एक महिला चित्रकार ने अनोखा प्रयास शुरू किया है. प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में महिला चित्रकार अपनी खूबसूरत पेंटिंग्स सीरीज के जरिए लोगों को कोराना के वैक्सीन के भ्रम को दूर करने में लगी हुई हैं.
पूनम किशोर पेशे से एक चित्रकार हैं और वह दिवंगत हरिवंश राय बच्चन की मधुशाला जैसी कई कृतियों पर अपनी पेंटिंग सीरीज बना चुकी हैं. हमेशा समकालीन विषयों पर अपनी पेंटिंग सीरीज बनाती चली आ रही हैं.
पूनम किशोर ने इस समय सबसे अधिक चर्चा में कोरोना वैक्सीन के भ्रम को लेकर अपना 'कोरोना वैक्सीन भ्रम हटाओ अभियान' शुरू किया है. इसमें वह अपनी पेंटिंग के जरिए माघ मेला क्षेत्र में पहुंचने वाले लोगों को इसके भ्रम से मुक्त करा रही हैं. वह लोगों को जागरूक करते हुए यह बता रही हैं कि हम सभी को अपने देश में बनी कोरोना वैक्सीन को जरूर लगवाना चाहिए.
संगम तट पर पहुंचे हुए लोगों ने पूनम किशोर के अनोखे प्रयास की सराहना की और उस पर अमल करने की बात कही .