प्रयागराज : UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. हर पार्टी मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के प्रयत्न कर रही हैं. वहीं, भाजपा ने इस बार 'जन विश्वास यात्रा' निकाली है. शुक्रवार को प्रयागराज पहुंची इस यात्रा में शामिल होने कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडे पहुंचे.
यात्रा में शामिल होने के बाद उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कहा- कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरती जाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने जैसे नाइट कर्फ्यू का निर्णय लिया है, वैसे ही आगे भी कोरोना की रोकथाम के लिए उचित निर्णय लिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा- यूपी सरकार सजग है, साथ ही पूरी सावधानी बरती जाएगी.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा- भाजपा सरकार परिवारवाद की सरकारों से बिल्कुल अलग है, और यह सभी तरह से परिस्थितियों में निपटने के लिए हमेशा तैयार रहती है. यात्रा में जनता भरोसा कर रही है. जहां-जहां यह यात्रा पहुंच रही है लोग रात-रात भर जागकर इसका स्वागत भी कर रहे हैं. अभी तक 6 जिलों से यात्रा निकाली गई है. 5 वर्षों में योगी जी ने जो विकास की धारा बहाई है उससे जनता खुश है.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या जमीन खरीद विवाद : जमीन खरीद से लेकर कार्रवाई के आदेश तक जानिए क्या-क्या हुआ
इसके अलावा महेंद्र नाथ पांडे ने कहा- यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था की सरकार है, इसलिए जनता इसे दोबारा स्वीकार करेगी. 300 से ज्यादा सीटें जीतकर इस बार भी भारतीय जनता पार्टी दोबारा सरकार बनाएगी. डबल इंजन की सरकार केंद्र और राज्य मिलकर जनता की बेहतर सेवा कर रही हैं. भारतीय जनता पार्टी अपना पुराना गौरवपूर्ण स्थान बना चुकी है. राजनीति की सबसे बड़ी पार्टी है. बीजेपी का अपना काम करने का अलग अंदाज है. वहीं, उच्च न्यालय द्वारा चुनाव टालने पर उन्होंने कहा- न्यायालय का सम्मान है, और चुनाव पर फैसला केंद्रीय चुनाव आयोग करेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप