प्रयागराज : केंद्रीय राज्य मंत्री और अपना दल सोनेलाल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सोमवार को प्रयागराज पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुमत के साथ जीत का दावा किया. कहा कि एनडीए के घटक दल के रूप में उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी. 2014 से लगातार उनकी पार्टी एनडीए के साथ है. हर चुनाव मिलकर लड़ा और जीता भी है.
विपक्षी गठबंधन को हारने की आदत : अनुप्रिया पटेल ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को लेकर कहा कि इसमें शामिल दल हताश और निराश हैं. उन्हें हारने की आदत हो चुकी है. लंबे समय से सत्ता से बाहर रहने के कारण राजनीतिक दल सत्ता में आने के लिए परेशान हैं. यही वजह है कि ये सारे हारने वाले दल एकजुट हो गए हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल पार्टियों ने पूरी तरह से जनता का विश्वास खो दिया है. यही वजह है कि चुनाव दर चुनाव उन्हें बार-बार लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा है कि एनडीए सरकार के 9 साल के दौरान गरीबों के लिए कई कार्य किए गए हैं. दुनिया में भारत की मजबूत छवि बन गई है. यही वजह है कि देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा करते हुए फिर से एनडीए को वोट देगी. तीसरी बार देश में भाजपा की सरकार बनेगी.
2014 से मिल रहा जनता का समर्थन : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए गठबंधन को जनता का भरपूर समर्थन 2014 से मिल रहा है. एनडीए गठबंधन यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और 2014 से बेहतर नतीजे भी आएंगे. इसके साथ ही अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि ओमप्रकाश राजभर के दोबारा एनडीए में शामिल होने से गठबंधन को मजबूती मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि वह तो चाहती हैं कि एनडीए का कुनबा और बढ़े जिससे उनके गठबंधन को मजबूती मिल सके. इसी के साथ अनुप्रिया पटेल ने जयंत चौधरी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय लोकदल को भी एनडीए में शामिल होने की अपील की.
यह भी पढ़ें : संसद के गतिरोध में विपक्ष का दोहरा चेहरा व चरित्र सबके सामने, 2024 के चुनाव में जनता देगी जवाब: अनुप्रिया पटेल
सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ पूर्व सपा नेत्री ऋचा सिंह ने दर्ज करायी FIR