ETV Bharat / state

Atiq Ahmed के शूटर बेटे असद की नेपाल और बांग्लादेश में होने की आशंका, UP STF तलाश में जुटी - UP STF

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद से माफिया अतीक अहमद का बेटा असद फरार है. शूटआउट में असद भी शामिल था. जानकारी मिली है कि हत्याकांड के बाद असद पूर्वांचल के कई जिलों से होता हुआ नेपाल में घुस गया है और वहीं छुपकर रह रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 3:03 PM IST

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद के शूटर बेटे असद के नेपाल में छिपे होने की जानकारी मिली है. इसके बाद पुलिस और एसटीएफ के नेपाल जाने की चर्चा तेज हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस और एसटीएफ की टीम नेपाल के काठमांडू और उसके आसपास के इलाके में असद का पता लगाने में जुटी हुई है. हालांकि, टीम के नेपाल जाने के बारे में प्रयागराज के पुलिस अफसरों ने जानकारी होने से इनकार किया है.

उमेश पाल हत्याकांड के बाद सामने आए शूटरों में अतीक अहमद के बेटे असद का नाम भी शामिल है. असद वारदात के बाद से ही फरार है. बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में 24 फरवरी से ही प्रयागराज पुलिस के साथ ही यूपी एसटीएफ भी लग गई. लेकिन, असद के बारे में पुलिस क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ को कोई जानकारी नहीं मिली. वारदात के 17 दिन बाद भी असद तो पुलिस को नहीं मिल सका है. लेकिन, पुलिस और एसटीएफ की टीम यूपी के साथ ही गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल के बाद नेपाल तक जाने की चर्चा है.

असद के नेपाल भागने की मिली है जानकारीः असद अहमद के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पूर्वांचल के कई जिलों से होते हुए सोनौली बॉर्डर पार करके नेपाल जाने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग बढ़ा दी थी. लेकिन, इसी बीच पुलिस को चकमा देकर असद के नेपाल पहुंचने की जानकारी मिल रही है. जिसके बाद पुलिस और एसटीएफ के लोग नेपाल में भी डेरा जमा चुके हैं. लेकिन, नेपाल में मौजूद पुलिस की टीमों को किसी तरह की कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है.

यह भी आशंका जतायी जा रही है कि नेपाल के रास्ते फर्जी पासपोर्ट के जरिए असद दुबई या किसी दूसरे देश चला गया हो. हालांकि प्रयागराज पुलिस के सत्यापन में रिजेक्ट करने की वजह से असद का पासपोर्ट नहीं बन सका था. जिसके बाद यह आशंका जताई जा रही है कि ऐसे में नेपाल के रास्ते ही असद फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर किसी दूसरे मुल्क में चला गया हो. नेपाल के साथ ही असद के भूटान जाने की भी चर्चा चल रही है.

पश्चिम बंगाल में अतीक अहमद की गद्दी बिरादरी के लोग सी पोर्ट पर बड़े पैमाने पर काम करते हैं. ऐसे में यह भी आशंका है कि असद पश्चिम बंगाल से अवैध तरीके से बांग्लादेश में कही शरण लिए हुए हो. साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि बांग्लादेश के रास्ते भी असद फर्जी नाम का पासपोर्ट बनाकर किसी दूसरे देश भाग गया हो. बहरहाल यूपी पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी असद समेत पांच अन्य शूटरों को तलाश रही है. सभी शूटरों के ऊपर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है. उसके बावजूद पुलिस को शूटरों की भनक तक नहीं लगी है.

ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case : एसटीएफ ने कौशांबी से दो लोगों को उठाया, अतीक के बेटे असद के वाट्सएप ग्रुप से थे जुड़े

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद के शूटर बेटे असद के नेपाल में छिपे होने की जानकारी मिली है. इसके बाद पुलिस और एसटीएफ के नेपाल जाने की चर्चा तेज हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस और एसटीएफ की टीम नेपाल के काठमांडू और उसके आसपास के इलाके में असद का पता लगाने में जुटी हुई है. हालांकि, टीम के नेपाल जाने के बारे में प्रयागराज के पुलिस अफसरों ने जानकारी होने से इनकार किया है.

उमेश पाल हत्याकांड के बाद सामने आए शूटरों में अतीक अहमद के बेटे असद का नाम भी शामिल है. असद वारदात के बाद से ही फरार है. बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में 24 फरवरी से ही प्रयागराज पुलिस के साथ ही यूपी एसटीएफ भी लग गई. लेकिन, असद के बारे में पुलिस क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ को कोई जानकारी नहीं मिली. वारदात के 17 दिन बाद भी असद तो पुलिस को नहीं मिल सका है. लेकिन, पुलिस और एसटीएफ की टीम यूपी के साथ ही गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल के बाद नेपाल तक जाने की चर्चा है.

असद के नेपाल भागने की मिली है जानकारीः असद अहमद के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पूर्वांचल के कई जिलों से होते हुए सोनौली बॉर्डर पार करके नेपाल जाने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग बढ़ा दी थी. लेकिन, इसी बीच पुलिस को चकमा देकर असद के नेपाल पहुंचने की जानकारी मिल रही है. जिसके बाद पुलिस और एसटीएफ के लोग नेपाल में भी डेरा जमा चुके हैं. लेकिन, नेपाल में मौजूद पुलिस की टीमों को किसी तरह की कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है.

यह भी आशंका जतायी जा रही है कि नेपाल के रास्ते फर्जी पासपोर्ट के जरिए असद दुबई या किसी दूसरे देश चला गया हो. हालांकि प्रयागराज पुलिस के सत्यापन में रिजेक्ट करने की वजह से असद का पासपोर्ट नहीं बन सका था. जिसके बाद यह आशंका जताई जा रही है कि ऐसे में नेपाल के रास्ते ही असद फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर किसी दूसरे मुल्क में चला गया हो. नेपाल के साथ ही असद के भूटान जाने की भी चर्चा चल रही है.

पश्चिम बंगाल में अतीक अहमद की गद्दी बिरादरी के लोग सी पोर्ट पर बड़े पैमाने पर काम करते हैं. ऐसे में यह भी आशंका है कि असद पश्चिम बंगाल से अवैध तरीके से बांग्लादेश में कही शरण लिए हुए हो. साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि बांग्लादेश के रास्ते भी असद फर्जी नाम का पासपोर्ट बनाकर किसी दूसरे देश भाग गया हो. बहरहाल यूपी पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी असद समेत पांच अन्य शूटरों को तलाश रही है. सभी शूटरों के ऊपर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है. उसके बावजूद पुलिस को शूटरों की भनक तक नहीं लगी है.

ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case : एसटीएफ ने कौशांबी से दो लोगों को उठाया, अतीक के बेटे असद के वाट्सएप ग्रुप से थे जुड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.