ETV Bharat / state

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम की मटन शॉप सील, एक दिन पहले खुली थी - उमेश पाल हत्याकांड की ताजी खबर

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम की मटन शॉप प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सील कर दी. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 2:58 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 3:57 PM IST

प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम की चिकन मटन की दुकान खुलने की खबर मीडिया की सुर्खियां बनी तो प्रयागराज विकास प्राधिकरण की नींद टूटी. गुड्डू मुस्लिम की दुकान कई दिनों तक खुली रहने के बाद अब पीडीए ने उस दुकान को सील किया है. पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना है कि गुड्डू मुस्लिम की दुकान कैसे खुली इसकी जांच करवाई जा रही है. साथ ही जोनल अधिकारी से उस दुकान के मालिक को लेकर लिखित रिपोर्ट तलब की है. उस रिपोर्ट के मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्यवाई की जाएगी. फिलहाल मीडिया के जरिये जानकारी मिलने के बाद गुड्डू मुस्लिम की दुकान और मकान को सील कर दिया गया है.

etv bharat
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सील की दुकान.



पीडीए के अफसरों ने अतीक अहमद के कार्यालय के पास बनी चिकन मटन की उस दुकान को गुरुवार को सील कर दिया ह .जिसको गिराने के लिए अप्रैल महीने में नोटिस जारी की गई थी. नोटिस की मियाद पूरी होने के बाद दूसरी बार भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था लेकिन इसी बीच बुधवार को गुड्डू मुस्लिम की दुकान खुलने और वहां से चिकन मटन बेचने का कारोबार शुरू हो गया.

इसकी जानकारी मीडिया के जरिये प्रयागराज विकास प्राधिकरण को हुई. इसी बीच पीडीए ने गुरुवार को जोनल अफसर संग टीम को भेजकर चिकन मटन की दुकान को सील कर दिया. इसी के साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू करवा दी गई है.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना है कि गुड्डू मुस्लिम के मकान और दुकान के नियमों के विपरीत अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया गया था. उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी व 5 लाख के फरार इनामी बदमाश गुड्डू मुस्लिम की चिकन शॉप को पीडीए ने सील कर दिया है. साथ ही सील चिकन शॉप को किसके इशारे पर खोला गया है इसकी भी जांच करवाई जा रही है. माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर से कुछ ही दूरी पर बमबाज गुड्डू मुस्लिम की चिकन मटन की दुकान थी जिसको उमेश पाल हत्याकांड के बाद पीडीए ने सील कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड: गुड्डू मुस्लिम की दुकान फिर खुली, बिकने लगा चिकन-मटन

प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम की चिकन मटन की दुकान खुलने की खबर मीडिया की सुर्खियां बनी तो प्रयागराज विकास प्राधिकरण की नींद टूटी. गुड्डू मुस्लिम की दुकान कई दिनों तक खुली रहने के बाद अब पीडीए ने उस दुकान को सील किया है. पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना है कि गुड्डू मुस्लिम की दुकान कैसे खुली इसकी जांच करवाई जा रही है. साथ ही जोनल अधिकारी से उस दुकान के मालिक को लेकर लिखित रिपोर्ट तलब की है. उस रिपोर्ट के मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्यवाई की जाएगी. फिलहाल मीडिया के जरिये जानकारी मिलने के बाद गुड्डू मुस्लिम की दुकान और मकान को सील कर दिया गया है.

etv bharat
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सील की दुकान.



पीडीए के अफसरों ने अतीक अहमद के कार्यालय के पास बनी चिकन मटन की उस दुकान को गुरुवार को सील कर दिया ह .जिसको गिराने के लिए अप्रैल महीने में नोटिस जारी की गई थी. नोटिस की मियाद पूरी होने के बाद दूसरी बार भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था लेकिन इसी बीच बुधवार को गुड्डू मुस्लिम की दुकान खुलने और वहां से चिकन मटन बेचने का कारोबार शुरू हो गया.

इसकी जानकारी मीडिया के जरिये प्रयागराज विकास प्राधिकरण को हुई. इसी बीच पीडीए ने गुरुवार को जोनल अफसर संग टीम को भेजकर चिकन मटन की दुकान को सील कर दिया. इसी के साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू करवा दी गई है.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना है कि गुड्डू मुस्लिम के मकान और दुकान के नियमों के विपरीत अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया गया था. उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी व 5 लाख के फरार इनामी बदमाश गुड्डू मुस्लिम की चिकन शॉप को पीडीए ने सील कर दिया है. साथ ही सील चिकन शॉप को किसके इशारे पर खोला गया है इसकी भी जांच करवाई जा रही है. माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर से कुछ ही दूरी पर बमबाज गुड्डू मुस्लिम की चिकन मटन की दुकान थी जिसको उमेश पाल हत्याकांड के बाद पीडीए ने सील कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड: गुड्डू मुस्लिम की दुकान फिर खुली, बिकने लगा चिकन-मटन

Last Updated : Jun 15, 2023, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.