ETV Bharat / state

होली पर मामूली विवाद के दौरान दो युवकों की गोली मारकर हत्या, जानें कैसे शुरू हुआ मामला - Vice President of Khuldabad Circle

संगम नगरी दो दिन में चार लोगों की हत्या से थर्रा गयी है. होली के दूसरे दिन भी प्रयागराज में खून की होली खेली गयी. रंग पड़ने के मामूली विवाद में एक युवक ने पिस्टल से कई राउंड फायरिंग करके दूसरे युवक को मौत के घाट उतार दिया.

etv bharat
रंग पड़ने के मामूली विवाद में दो युवकों की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 10:40 PM IST

प्रयागराज. संगम नगरी दो दिन में चार लोगों की हत्या से थर्रा गयी है. होली के दिन जहां जार्ज टाउन थाना क्षेत्र में दो युवकों की हत्या कर दी गयी थी. वहीं, होली के दूसरे दिन भी प्रयागराज में खून की होली खेली गयी. रंग पड़ने के मामूली विवाद में एक युवक ने पिस्टल से कई राउंड फायरिंग करके दूसरे युवक को मौत के घाट उतार दिया जबकि दो अन्य लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं.

वहीं, गोलीबारी करने वाले युवक को दूसरे पक्ष के लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई की और उसी की पिस्टल छीनकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. होली के दिन खूनी खेल खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लकड़मंडी इलाके की है.


रंग पड़ने के मामूली विवाद में हुई फायरिंग में दो की मौत दो घायल

प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लकड़मंडी इलाके में होली के दूसरे दिन हुए रंग के मामूली विवाद में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी जबकि गोली बारी में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनका इलाज एसआरएन अस्पताल में चल रहा है. दिल दहला देने वाली ये घटना शनिवार की है.

जब लकड़ मंडी इलाके के रहने वाले दुर्गेश पांडेय अपनी गली से गुजर रहे थे. उसी दौरान उनके ऊपर रंग पड़ गया. रंग पड़ने को लेकर दुर्गेश और वहीं के रहने वाले विनोद चौहान के बीच विवाद शूरू हो गया. इसके बाद दुर्गेश पिस्टल लेकर आया और विनोद को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

अंधाधुंध फायरिंग में गोली लगने से विनोद की मौत हो गयी जबकि एक महिला और एक युवक घायल हो गए. विनोद पक्ष के लोगों ने दुर्गेश को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. उससे ही पिस्टल छीनकर उसके सीने में गोलियां उतार दीं. इससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि दोनों एक ही राजनीतिक दल से जुड़े हुए थे.

दुर्गेश भाजपा में खुल्दाबाद मंडल का उपाध्यक्ष था. इसके साथ ही दोनों मृतकों के बीच आपस मे भी कुछ संबंध होना भी बताया जा रहा है. होली शनिवार को रंग खेलने के दौरान ऐसा विवाद हुआ कि दो जिंदगी मौत के मुंह में समा गयी जबकि दो लोग घायल हो गए और दोनों अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः दिवान की सर्विस रिवाल्वर से चली गोली, होमगार्ड घायल



पुलिस दोनों तरफ से केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी

प्रयागराज में तीन दिनों तक होली खेलने की परंपरा है. होली के पहले दिन जहां दो युवकों की हत्या की गई थी. वहीं, होली के दूसरे दिन दिन भी हुए डबल मर्डर की इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया. डबल मर्डर की जानकारी मिलते ही मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ ही आलाधिकारी पहुंच गए.

पुलिस इस घटना में मारे गए दोनों युवकों के परिजनों से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई करेगी. एसपी सिटी का कहना है कि घटना की शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि रंग पड़ने के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों पक्षों से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज. संगम नगरी दो दिन में चार लोगों की हत्या से थर्रा गयी है. होली के दिन जहां जार्ज टाउन थाना क्षेत्र में दो युवकों की हत्या कर दी गयी थी. वहीं, होली के दूसरे दिन भी प्रयागराज में खून की होली खेली गयी. रंग पड़ने के मामूली विवाद में एक युवक ने पिस्टल से कई राउंड फायरिंग करके दूसरे युवक को मौत के घाट उतार दिया जबकि दो अन्य लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं.

वहीं, गोलीबारी करने वाले युवक को दूसरे पक्ष के लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई की और उसी की पिस्टल छीनकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. होली के दिन खूनी खेल खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लकड़मंडी इलाके की है.


रंग पड़ने के मामूली विवाद में हुई फायरिंग में दो की मौत दो घायल

प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लकड़मंडी इलाके में होली के दूसरे दिन हुए रंग के मामूली विवाद में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी जबकि गोली बारी में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनका इलाज एसआरएन अस्पताल में चल रहा है. दिल दहला देने वाली ये घटना शनिवार की है.

जब लकड़ मंडी इलाके के रहने वाले दुर्गेश पांडेय अपनी गली से गुजर रहे थे. उसी दौरान उनके ऊपर रंग पड़ गया. रंग पड़ने को लेकर दुर्गेश और वहीं के रहने वाले विनोद चौहान के बीच विवाद शूरू हो गया. इसके बाद दुर्गेश पिस्टल लेकर आया और विनोद को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

अंधाधुंध फायरिंग में गोली लगने से विनोद की मौत हो गयी जबकि एक महिला और एक युवक घायल हो गए. विनोद पक्ष के लोगों ने दुर्गेश को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. उससे ही पिस्टल छीनकर उसके सीने में गोलियां उतार दीं. इससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि दोनों एक ही राजनीतिक दल से जुड़े हुए थे.

दुर्गेश भाजपा में खुल्दाबाद मंडल का उपाध्यक्ष था. इसके साथ ही दोनों मृतकों के बीच आपस मे भी कुछ संबंध होना भी बताया जा रहा है. होली शनिवार को रंग खेलने के दौरान ऐसा विवाद हुआ कि दो जिंदगी मौत के मुंह में समा गयी जबकि दो लोग घायल हो गए और दोनों अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः दिवान की सर्विस रिवाल्वर से चली गोली, होमगार्ड घायल



पुलिस दोनों तरफ से केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी

प्रयागराज में तीन दिनों तक होली खेलने की परंपरा है. होली के पहले दिन जहां दो युवकों की हत्या की गई थी. वहीं, होली के दूसरे दिन दिन भी हुए डबल मर्डर की इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया. डबल मर्डर की जानकारी मिलते ही मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ ही आलाधिकारी पहुंच गए.

पुलिस इस घटना में मारे गए दोनों युवकों के परिजनों से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई करेगी. एसपी सिटी का कहना है कि घटना की शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि रंग पड़ने के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों पक्षों से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.