प्रयागराजः थाना घूरपुर में भारी मात्रा में अवैध असलहे और कारतूस, चोरी की मोबाइल सेट और दो फर्जी आईडी के साथ दो शातिर अंतरराज्यीय असलहा तस्करों को क्राइम ब्रांच टीम यमुनापार औऱ घूरपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए शातिर असलहा तस्करों में राजेंद्र निषाद पुत्र कैलाश नाथ निवासी छतनाग झूंसी जनपद प्रयागराज और भीम शंकर पुत्र स्वर्गीय द्वारका प्रसाद निवासी कोना थाना मेजा जनपद प्रयागराज के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
शातिर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच यमुनापार टीम प्रभारी बृन्दाबन राय मय टीम और थाना घूरपुर पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान घूरपुर थाना क्षेत्र के बाबा ढाबा रेस्टोरेन्ट दादूपुर के पास से दो शातिर अंतरराज्यीय असलहा तस्करों को भारी मात्रा में अवैध असलहे और कारतूस के साथ चोरी के मोबाइल सेट, फर्जी ID के साथ गिरफ्तार किया. जिसके संबंध में थाना घूरपुर में मुकदमा अपराध संख्या 05/2021 धारा 41 सीआरपीसी 1411/419/420/467/468/471 आईपीसी, मुकदमा अपराध संख्या 06, 07 /2021 धारा 3/25 आर्स एक्ट पंजीकृत कर शातिर अपराधियों को जेल भेजा गया.