प्रयागराज: बसपा के प्रत्याशी रामजी गौतम के 10 प्रस्तावकों में से 5 प्रस्तावकों ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है. इनमें प्रयागराज जनपद के दो विधायक भी शामिल हैं, जिसमें विधानसभा प्रतापपुर के विधायक मुज्तबा सिद्दीकी और हण्डिया विधानसभा सभा के विधायक हकीम लाल बिंद हैं. दरअसल बीएसपी से पहली बार चुने गये हण्डिया विधायक हाकिम लाल बिंद बीएसपी प्रमुख मायावती के काफी करीब माने जाते हैं.
यूपी में 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है, जिसके लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी की ओर से 8, समाजवादी पार्टी की तरफ से एक, बहुजन समाज पार्टी के एक और एक निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इससे पहले ऐन मौके पर सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के मैदान में आ जाने से अब राज्यसभा चुनाव की जंग रोचक हो गई है. अगर सभी के पर्चे सही पाए गए तो 11 प्रत्याशियों में से 10 को चुनने के लिए मतदान होगा.
राज्यसभा चुनाव के लिए घमासान जारी है. विधायकों में क्रॉस वोटिंग के आसार की स्थिति से बचने के लिए बीजेपी ने अपना नौंवा प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है. वहीं बीजेपी के इस कदम से कहीं न कहीं अब बसपा की राह आसान हो चली है.
इसे भी पढे़ं- प्रयागराज: स्वनिधी योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को मिले 10 हजार तक के लोन