ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक ने जीप को मारी टक्कर, 3 की मौत 4 की हालत गंभीर

कुशीनगर में NH-28 पर सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ट्रक ने सवारी लेकर जा रहे कमांडर जीप में टक्कर मार दी थी.

सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत.
सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत.
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 10:50 AM IST

Updated : Oct 28, 2021, 5:06 PM IST

कुशीनगर : जिले में फोरलेन NH-28 के रास्ते बिहार की तरफ जा रहे ट्रक के अगले पहिये का टायर फटने के कारण तरयासुजान थाना क्षेत्र के लतवा चट्टी बाजार के पास सड़क दुर्घटना हो गई. दुर्घटना में ट्रक की टक्कर से कमांडर जीप में मौजूद 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी बीच एक घायल व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. एक घायल व्यक्ति की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 3 पहुंच गई है. वहीं 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कमांडर जीप में सवार कुछ लोग तमकुहीराज से गोपालगंज (बिहार) के लिए जा रहे थे. रास्ते में फोरलेन NH-28 पर हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक का अगला टायर फट गया, जिसके कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद अनियंत्रित ट्रक जीप में टकरा गया. टक्कर लगने के बाद ट्रक पलट गया. वहीं ट्रक की जोरदार टक्कर से जीप डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए दूसरी तरफ सर्विस लेन पर जाकर पलट गई. घटना में एक महिला सहित 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई.

अनियंत्रित ट्रक ने जीप को मारी टक्कर
अनियंत्रित ट्रक ने जीप को मारी टक्कर

इस संबंध में थाना प्रभारी कपिलदेव चौधरी ने बताया कि घटना में अर्चना मिश्रा (35 वर्ष) निवासी बहादुरपुर उसरी तरवारा बिहार, रज्जाक (65 वर्ष) निवासी घोघमलवा गौरी श्रीराम थाना विशुनपुरा एवं चालक मुन्ना खरबार (35 वर्ष) निवासी कौवापट्टी थाना तरयासुजान की मौत हो गई है. जबकि गाड़ी में सवार हसमुद्दीन (55 वर्ष) निवासी हरिहरपुर थाना तरयासुजान, विकास मद्धेशिया (30 वर्ष) निवासी बासंगांव थाना विशुनपुरा, रविशंकर श्रीवास्तव (45 वर्ष) निवासी सिरसिया छपरा बिहार गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना में स्थानीय लतवाचट्टी निवासी जाजुल अली एवं आरिफ अली को भी चोट लगी है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई करने में लगी हुई है.

इसे पढ़ें- BREAKING- क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत

कुशीनगर : जिले में फोरलेन NH-28 के रास्ते बिहार की तरफ जा रहे ट्रक के अगले पहिये का टायर फटने के कारण तरयासुजान थाना क्षेत्र के लतवा चट्टी बाजार के पास सड़क दुर्घटना हो गई. दुर्घटना में ट्रक की टक्कर से कमांडर जीप में मौजूद 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी बीच एक घायल व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. एक घायल व्यक्ति की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 3 पहुंच गई है. वहीं 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कमांडर जीप में सवार कुछ लोग तमकुहीराज से गोपालगंज (बिहार) के लिए जा रहे थे. रास्ते में फोरलेन NH-28 पर हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक का अगला टायर फट गया, जिसके कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद अनियंत्रित ट्रक जीप में टकरा गया. टक्कर लगने के बाद ट्रक पलट गया. वहीं ट्रक की जोरदार टक्कर से जीप डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए दूसरी तरफ सर्विस लेन पर जाकर पलट गई. घटना में एक महिला सहित 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई.

अनियंत्रित ट्रक ने जीप को मारी टक्कर
अनियंत्रित ट्रक ने जीप को मारी टक्कर

इस संबंध में थाना प्रभारी कपिलदेव चौधरी ने बताया कि घटना में अर्चना मिश्रा (35 वर्ष) निवासी बहादुरपुर उसरी तरवारा बिहार, रज्जाक (65 वर्ष) निवासी घोघमलवा गौरी श्रीराम थाना विशुनपुरा एवं चालक मुन्ना खरबार (35 वर्ष) निवासी कौवापट्टी थाना तरयासुजान की मौत हो गई है. जबकि गाड़ी में सवार हसमुद्दीन (55 वर्ष) निवासी हरिहरपुर थाना तरयासुजान, विकास मद्धेशिया (30 वर्ष) निवासी बासंगांव थाना विशुनपुरा, रविशंकर श्रीवास्तव (45 वर्ष) निवासी सिरसिया छपरा बिहार गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना में स्थानीय लतवाचट्टी निवासी जाजुल अली एवं आरिफ अली को भी चोट लगी है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई करने में लगी हुई है.

इसे पढ़ें- BREAKING- क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत

Last Updated : Oct 28, 2021, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.