प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. शनिवार को दो नए मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 33 पहुंच गई है. इसके साथ ही अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 24 पहुंच गई है. शनिवार को मिले दोनों मरीजों को कोटवा स्थित लेवल-1 अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इलाज शुरू कर दिया गया है.
प्रयागराज मंडल में मिले नए कुल 19 कोरोना पॉजिटिव
कोरोना नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि प्रयागराज मंडल में एक दिन में 19 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले है. जिसमें से 2 मामले प्रयागराज जनपद से, 16 प्रतापगढ़ और एक फतेहपुर से पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रयागराज में लैब टेक्नीशियन की पत्नी की रिपोर्ट और सैदाबाद सीएचसी में तैनात स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत बाबू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं.
8 मरीज हुए स्वस्थ्य, एक की मौत
नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि प्रयागराज में कोरोना के कुल 33 मामले मिले हैं. जिसमें से आठ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके है. कोरोना संक्रमण की वजह से एक मरीज की अब तक मौत हुई है. जनपद में कोरोना के 24 एक्टिव केस है. शनिवार को मिले दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी सदस्यों का सैम्पल जांच के लिए भेजा जा रहा है.