प्रयागराज: नवाबगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. एक पुलिसकर्मी भी मुठभेड़ में घायल हुआ है. सभी घायलों को इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक गंगापार में नवाबगंज थाना क्षेत्र के मंसूराबाद इलाके में पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी. देर रात को पल्सर बाइक से आ रहे दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की दोनों संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. जबकि एक पुलिसकर्मी को हाथ में गोली लगी है. मुठभेड़ के बाद सभी घायलों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बदमाशों की तलाशी में दो तमंचे और कई कारतूस बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें- मेरठ: मोबाइल तस्कर गैंग के सदस्यों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो घायल
शनिवार की देर रात को पल्सर बाइक से आरोपी संजय मौर्या और शहंशाह जिले से बाहर भागने की फिराक में थे. उसी दौरान चेकिंग कर रही पुलिस को देखकर वो भागने वापस भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है. इसके साथ ही पुलिस उनके गैंग में शामिल लोगों को भी ढूंढने की कोशिश में लग गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप