प्रयागराज: जिले में स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के सेंटर ऑफ इंटेलिजेंट रोबोटिक की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. रोबोट को लेकर हुई कार्यशाला में आए हुए विशेषज्ञों ने बताया कि रोबोट आने वाले समय में आम आदमी के जीवन में गुणवत्तापूर्ण परिवर्तन ला सकते हैं. संस्थान में तैयार रोबोट आने वाले समय में ड्राइविंग के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या में भारी कमी आ सकती है.
दो दिवसीय कार्यशाला आयोजन
कार्यशाला में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर की नागभूषण ने इस बात की जानकारी दी कि ट्रिपल आईटी में तैयार रोबोट कार ड्राइविंग के लिए मदद कर सकता है. ड्राइविंग के लिहाज से तैयार होने वाला रोबोट होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करेगा. यह नया बन रहा रोबोट सेना के अभियानों में वाहनों को चलाने में भी काम करेगा.
स्वास्थ्य समस्या की देखभाल के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है रोबोट
कार्यशाला में सेंटर आफ इंटेलीजेंट रोबोटिक के प्रोफेसर और प्रभारी प्रोफेसर जीसी नंदी ने बताया कि आने वाले समय में यह स्वास्थ्य की समस्या की देखभाल के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. यहां पर बनाए गए विशेष तरह के रोबोट शरीर के महत्वपूर्ण संकेतों से स्वास्थ्य की जानकारी पता लग सकेगी. इसके लिए सेंटर के द्वारा विशेष एप्लीकेशन भी तैयार किया जा रहा है, जो रोबोट के लिए कार्य करेगा.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: माघ मेले में जुटेंगे करोड़ों श्रद्धालु, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
भविष्य में रोबोट और मानव एक साथ मिलकर करेंगे काम
कार्यशाला को संबोधित करते हुए यूएलबी स्पेन के प्रोफेसर डोमेनिक सेविंग वाल्स ने कहा कि भविष्य में रोबोट और मानव एक साथ मिलकर काम करेंगे. इसलिए रोबोट को मानवीय भावनाओं को समझने के लिए विकसित किया जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को कुशल आर्टिफिशल इंटेलिजेंट मॉडल्स और उनके एप्लीकेशन टो केयर इनफॉर्मेटिक्स के बारे में भी जानकारी दी.
कार्यशाला के दौरान सेक्टर प्रभारी प्रोफेसर जीसी नंदी ने रोबोट की कार्यप्रणाली और उसकी गतिविधियों को भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रयोग करके दिखाया. यह बताने का प्रयास किया गया कि रोबोट कैसे मानवीय संवेदनाओं के आधार पर कार्य कर सकता है.