प्रयागराज : आपदा कब और कहां से आ जाए इसके बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही एक हादसा देखने को प्रयागराज के सिविल लाइंस क्षेत्र में मिला. यहां अचानक से एक पेड़ चलती हुई कार और ई रिक्शे पर गिर गया, जिससे ई रिक्शा में बैठे 3 लोग घायल हो गए. घायलों में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने दूसरे ई रिक्शा में बिठाकर अस्पताल भिजवाया. अचानक गिरे पेड़ के नीचे ई-रिक्शा दब गया है, वहीं कार का शीशा टूटकर चकनाचूर हो गया लेकिन उसमें बैठे लोगों को खरोच तक नहीं आई.
जाने क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइंस क्षेत्र में काफी दिनों से सूखा हुआ एक पेड़ पूरी तरह से जर्जर हो चुका था. मंगलवार को सूखे पत्ते की तरह वह पेड़ ढह गया. पेड़ की चपेट में आने से 3 लोग घायल हो गए. घटना को लोग नगर निगम की लापरवाही बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि नगर निगम ने सूख चुके पेड़ को काटकर हटाना उचित नहीं समझा, जिसके चलते ये हादसा हुआ.
इसे भी पढ़ें-चैत्र नवरात्रि 2021: कोरोना गाइडलाइन के साथ मंदिरों में पहुंच रहे भक्त