प्रयागराज : सिविल लाइंस सुभाष चौराहे पर यातायात माह के दौरान जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. पुलिस विभाग ने किन्नर समाज को बुलाकर जनता को हेलमेट और मास्क पहनने के लिये प्रेरित किया गया.
ट्रैफिक माह में पूरी जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज की पुलिस ने नया प्रयोग किया. पुलिस ने लोगों को जागरुक करने के लिये किन्नर समाज की मदद ली. लोगों को जागरुक करने के कार्यक्रम में डिप्टी एसपी शुभम तोदी और ट्रैफिक पुलिस की टीम भी शामिल रही. पुलिस विभाग ने जागरुकता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किन्नर समाज का आभार जताया.
किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर टीना मां ने बताया कि लोगों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने के लिए कहा गया. इसके साथ ही लोगों से यह अपील भी की गयी कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें.