ETV Bharat / state

सड़कों पर दिखा यमराज का दम, बोले यम हैं हम

प्राणहर्ता यमराज लोगों को जिदंगी बांटते नजर आए. सिर पर मुकुट, हाथों में गदा थामकर यातायात नियमों का उच्चारण करते हुए नजर आए. जी हां ये नजारा है प्रयागराज का. जहां यमराज लोगों को हेलमेट लगाने के लिए बोलते नजर आए और ट्रैफिक रूल्स समझाते दिखे.

सड़को पर दिखा यमराज का दम
सड़को पर दिखा यमराज का दम
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 10:54 AM IST

प्रयागराज: प्राणहर्ता यमराज लोगों को जिदंगी बांटते नजर आए. यही नहीं सिर पर मुकुट, हाथों में गदा थामकर यातायात नियमों का उच्चारण करते हुए नजर आए. जी हां ये नजारा है प्रयागराज का, जहां यमराज लोगों को हेलमेट लगाने की नसीहत दी. दरअसल, यातायात माह के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने एक रंगकर्मी के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी. यमराज के रूप में तैयार इस रंगकर्मी ने बेहद सधे अंदाज में लोगों को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी.

यम हैं हम

यातायात पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष पहल की है. इसके लिए पुलिस ने लोगों को अलग ही अंदाज में जागरूक करने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक रंगकर्मी को यमराज का वेश धारण कराकर बिना हेलमेट पहने सड़कों में वाहन चला रहे वाहन चालकों को जागरूक किया. साथ ही उन्हें चेतावनी दी. यमराज के माध्यम से बताया गया कि अगर जनता वह नहीं समझे तो सीधे उन्हें उनके पास आना पड़ेगा और वह ऐसे लोगों का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यम हैं हम. यातायात पुलिस की यह पहल शहर में काफी लोकप्रिय हो रही है.

उठाकर ले जाएंगे साथ

इस मामले में यमराज का कहना है कि आज हम उन लोगों के अंदर डर पैदा कर रहे हैं. जो लोग हेलमेट पहनकर नहीं चल रहे हैं. उनसे कहा गया कि अगर आप हेलमेट नहीं पहेंगे तो मैं आप लोग को उठा कर ले जाऊंगा. यमराज ने लोगों को ट्रैफिक के प्रति जागरूक भी किया .एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदोरिया का कहना है कि यातायात माह के दौरान लोगों को रोज अलग-अलग तरीके से जागरूक किया जा रहा है.

प्रयागराज: प्राणहर्ता यमराज लोगों को जिदंगी बांटते नजर आए. यही नहीं सिर पर मुकुट, हाथों में गदा थामकर यातायात नियमों का उच्चारण करते हुए नजर आए. जी हां ये नजारा है प्रयागराज का, जहां यमराज लोगों को हेलमेट लगाने की नसीहत दी. दरअसल, यातायात माह के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने एक रंगकर्मी के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी. यमराज के रूप में तैयार इस रंगकर्मी ने बेहद सधे अंदाज में लोगों को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी.

यम हैं हम

यातायात पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष पहल की है. इसके लिए पुलिस ने लोगों को अलग ही अंदाज में जागरूक करने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक रंगकर्मी को यमराज का वेश धारण कराकर बिना हेलमेट पहने सड़कों में वाहन चला रहे वाहन चालकों को जागरूक किया. साथ ही उन्हें चेतावनी दी. यमराज के माध्यम से बताया गया कि अगर जनता वह नहीं समझे तो सीधे उन्हें उनके पास आना पड़ेगा और वह ऐसे लोगों का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यम हैं हम. यातायात पुलिस की यह पहल शहर में काफी लोकप्रिय हो रही है.

उठाकर ले जाएंगे साथ

इस मामले में यमराज का कहना है कि आज हम उन लोगों के अंदर डर पैदा कर रहे हैं. जो लोग हेलमेट पहनकर नहीं चल रहे हैं. उनसे कहा गया कि अगर आप हेलमेट नहीं पहेंगे तो मैं आप लोग को उठा कर ले जाऊंगा. यमराज ने लोगों को ट्रैफिक के प्रति जागरूक भी किया .एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदोरिया का कहना है कि यातायात माह के दौरान लोगों को रोज अलग-अलग तरीके से जागरूक किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.