ETV Bharat / state

69,000 सहायक शिक्षक भर्ती के टॉपर को नहीं पता देश के राष्ट्रपति का नाम - टॉपर धर्मेंद्र कुमार पटेल

यूपी के प्रयागराज जिले से पुलिस ने यूपी शिक्षक घोटाले में टॉपर बने धर्मेंद्र कुमार पटेल को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने जब धर्मेंद्र से देश के राष्ट्रपति का नाम पूछा तो वह राष्ट्रपति का नाम भी नहीं बता पाया.

शिक्षा निदेशालय.
शिक्षा निदेशालय.
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 2:05 PM IST

प्रयागराज: यूपी शिक्षक भर्ती घोटाले में पुलिस टीम ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के टॉपर धर्मेंद्र कुमार पटेल को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने धर्मेंद्र से देश के राष्ट्रपति का नाम पूछा तो वह नहीं बता पाया. साथ ही धर्मेंद्र पटेल से कई अन्य जनरल नॉलेज के सवाल पूछे गए तो धर्मेंद्र उसका भी जवाब नहीं दे सका.

सोरावं थाना क्षेत्र के अंतर्गत एएसपी अशोक वेंकटेश और उनकी टीम ने गैंग के मुख्य आरोपी टॉपर धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया. साथ ही मिले दस्तावेज के अनुसार 50 से ज्यादा अभ्यर्थियों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी 7 से 8 लाख रुपये देकर पास हुए हैं. ऐसे में जिले में हुए दर्जनों सेंटर की शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द होने की संभावना जताई जा रही है.

पीड़ित राहुल सिंह के शिकायत पर घोटाले का हुआ खुलासा
एएसपी अशोक वेंकटेश ने बताया कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में धांधली को लेकर 5 जून को प्रतापगढ़ के रहने वाले राहुल सिंह ने सोरांव थाना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्ण पटेल समेत कुल 8 लोगों पर नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास कराने के लिए उससे साढ़े सात लाख रुपये लिए गए थे, लेकिन जब रिजल्ट आया तो उसमें राहुल सिंह का नाम नहीं था. इसके बाद पीड़ित राहुल सिंह ने 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था, जिसमें 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है तो वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

एएसपी अशोक वेंकटेश ने बताया कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा किया गया है, जिसकी जांच में पुलिस लगी है. साथ ही फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह में से कई आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. इनमें शिक्षक भर्ती में शामिल तीनों टॉपर आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के पास मिले दस्तावेजों में 20 लोगों का नाम सामने आया है. इनमें से 18 लोगों का शिक्षक भर्ती में चयन होने की बात सामने आई है. वहीं 3 की गिरफ्तारी हो गई है तो अन्य 17 अभ्यर्थियों की खोजबीन की जा रही है.

प्रयागराज: यूपी शिक्षक भर्ती घोटाले में पुलिस टीम ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के टॉपर धर्मेंद्र कुमार पटेल को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने धर्मेंद्र से देश के राष्ट्रपति का नाम पूछा तो वह नहीं बता पाया. साथ ही धर्मेंद्र पटेल से कई अन्य जनरल नॉलेज के सवाल पूछे गए तो धर्मेंद्र उसका भी जवाब नहीं दे सका.

सोरावं थाना क्षेत्र के अंतर्गत एएसपी अशोक वेंकटेश और उनकी टीम ने गैंग के मुख्य आरोपी टॉपर धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया. साथ ही मिले दस्तावेज के अनुसार 50 से ज्यादा अभ्यर्थियों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी 7 से 8 लाख रुपये देकर पास हुए हैं. ऐसे में जिले में हुए दर्जनों सेंटर की शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द होने की संभावना जताई जा रही है.

पीड़ित राहुल सिंह के शिकायत पर घोटाले का हुआ खुलासा
एएसपी अशोक वेंकटेश ने बताया कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में धांधली को लेकर 5 जून को प्रतापगढ़ के रहने वाले राहुल सिंह ने सोरांव थाना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्ण पटेल समेत कुल 8 लोगों पर नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास कराने के लिए उससे साढ़े सात लाख रुपये लिए गए थे, लेकिन जब रिजल्ट आया तो उसमें राहुल सिंह का नाम नहीं था. इसके बाद पीड़ित राहुल सिंह ने 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था, जिसमें 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है तो वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

एएसपी अशोक वेंकटेश ने बताया कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा किया गया है, जिसकी जांच में पुलिस लगी है. साथ ही फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह में से कई आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. इनमें शिक्षक भर्ती में शामिल तीनों टॉपर आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के पास मिले दस्तावेजों में 20 लोगों का नाम सामने आया है. इनमें से 18 लोगों का शिक्षक भर्ती में चयन होने की बात सामने आई है. वहीं 3 की गिरफ्तारी हो गई है तो अन्य 17 अभ्यर्थियों की खोजबीन की जा रही है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.