प्रयागराज: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज प्रयागराज पहुंच जा रहे हैं. वहां पीएम मोदी प्रत्याशियों के समर्थन में विजय संकल्प रैली सम्बोधित करेंगे. फूलपुर और इलाहाबाद सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में मोदी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. पीएम के आगमन की तैयारी जोर शोर से चल रही हैं.
जानें क्या है पीएम का प्रोग्राम :
- 12 मई को होने वाले छठे चरण के चुनाव को लेकर आज प्रयागराज पहुंच रहे हैं पीएम मोदी.
- प्रयागराज में जनसभा को संबोधित कर वोट की करेंगे अपील.
- शाम पांच बजे कुंभ नगरी पहुंचेंगे पीएम, जिसके बाद डेढ़ घंटे तक जनसभा को संबोधित करेंगे.
- रैली के दौरान कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी, सतीश महाना, सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई अन्य मौजूद रहेंगे.
रैली प्रयागराज के परेड मैदान पर आयोजित है, जिसका भूमि पूजन डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया साथ ही पत्रकारों से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष मोदी जी की रैली से भयभीत है. गठबंधन और कांग्रेस का कोई असर नहीं पड़ने वाला है. उनके पास ऐसे कोई मुद्दे नहीं है, जिससे जनता के पास पहुंचकर समर्थन मांगे. जनता भ्रष्टाचारियों को जानती है. इसलिए वो चुनाव में मोदी के साथ है.
पीएम मोदी के लिए क्यों शुभ है प्रयागराज परेड ग्राउंड :
प्रयागराज की विजय संकल्प रैली के सभा स्थल के लिए कहा जाता है कि प्रयागराज की अपनी एक अलग महत्ता है और गंगा जी का किनारे परेड ग्राउंड पीएम मोदी और बीजेपी के लिए शुभ है. यहां पर 2014 में उन्होंने रैली की थी और विजयी हुए. ऐसे में यह स्थान फिर से रैली के लिए चुना गया है. इस मौके पर बीजेपी पार्टी के कई मंत्री व शीर्ष नेतृत्व सहित प्रशासनिक आलाधिकारी मौजूद रहेंगे.