ETV Bharat / state

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलित छात्रों के घर ढहाने की धमकी - Prayagraj Development Authority

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (Allahabad Central University) में फीस वृद्धि के विरोध में बुधवार से छात्रों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया. छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस और पीडीए के अफसर उन्हें गैंगस्टर लगाने और उनके घर ढहाने की धमकी दे रहे हैं.

etv bharat
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि आंदोलन पर छात्रों के घर ढहाने की धमकी
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 5:33 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (Allahabad Central University) में फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष व निवर्तमान उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार और समाजवादी छात्र सभा से जुड़े अजय यादव सम्राट समेत कुछ छात्र आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. इन छात्रों का आरोप है कि उनके आंदोलन को समाप्त करवाने के लिए पुलिस गैंगस्टर लगाने और प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम उनके घरों को गिराने की धमकी दे रही है. विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन के इस रवैये से नाराज होकर अब छात्रों ने फीस वृद्धि की लड़ाई को और तेज करते हुए आमरण अनशन शुरू कर दिया है.



इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र नेता अजय यादव सम्राट का आरोप है कि उसके आंदोलन से घबराकर एक तरफ पुलिस उसे गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजने की धमकी दे रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) के अफसर उसके घर को ढहाने की धमकी दे रहे हैं.अजय यादव सम्राट का आरोप है कि उसके घर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने उसके घरवालों को धमकाते हुए कहा कि आंदोलन कर रहे सम्राट को वपास घर बुलाकर आंदोलन खत्म करवाओ नहीं तो घर को ढहा दिया जाएगा. दूसरी तरफ पुलिस वालों ने उसे गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने के लिए धमकियां दे रहे हैं.

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने कही ये बातें



इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्र सभा के साथ ही एनएसयूआई और एबीबीपी के छात्र भी फीस वृद्धि के विरोध में आंदोलनरत हैं. अजय यादव सम्राट के साथ ही एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार का भी यही आरोप है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी उसके घर पहुंचकर घर को ढहाने की धमकी दे रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस भी आंदोलित छात्रों को अलग अलग तरीकों से डरा धमका कर आंदोलन को कमजोर करवाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें-आखिरकार इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दिनों-दिन छात्र उग्र क्यों हो रहे ?


बता दें कि इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में अब कई छात्रों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. आमरण अनशन करने वाले छात्रों ने चेतावनी दी है कि अब जब तक फीस वृद्धि का फैसला वपास नहीं लिया जाता है तब तक वे आमरण अनशन जारी रखेंगे.

यह भी पढ़ें- गोरखपुर जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, मोर्चरी में शव को चूहों ने कुतरा

प्रयागराजः इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (Allahabad Central University) में फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष व निवर्तमान उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार और समाजवादी छात्र सभा से जुड़े अजय यादव सम्राट समेत कुछ छात्र आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. इन छात्रों का आरोप है कि उनके आंदोलन को समाप्त करवाने के लिए पुलिस गैंगस्टर लगाने और प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम उनके घरों को गिराने की धमकी दे रही है. विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन के इस रवैये से नाराज होकर अब छात्रों ने फीस वृद्धि की लड़ाई को और तेज करते हुए आमरण अनशन शुरू कर दिया है.



इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र नेता अजय यादव सम्राट का आरोप है कि उसके आंदोलन से घबराकर एक तरफ पुलिस उसे गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजने की धमकी दे रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) के अफसर उसके घर को ढहाने की धमकी दे रहे हैं.अजय यादव सम्राट का आरोप है कि उसके घर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने उसके घरवालों को धमकाते हुए कहा कि आंदोलन कर रहे सम्राट को वपास घर बुलाकर आंदोलन खत्म करवाओ नहीं तो घर को ढहा दिया जाएगा. दूसरी तरफ पुलिस वालों ने उसे गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने के लिए धमकियां दे रहे हैं.

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने कही ये बातें



इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्र सभा के साथ ही एनएसयूआई और एबीबीपी के छात्र भी फीस वृद्धि के विरोध में आंदोलनरत हैं. अजय यादव सम्राट के साथ ही एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार का भी यही आरोप है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी उसके घर पहुंचकर घर को ढहाने की धमकी दे रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस भी आंदोलित छात्रों को अलग अलग तरीकों से डरा धमका कर आंदोलन को कमजोर करवाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें-आखिरकार इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दिनों-दिन छात्र उग्र क्यों हो रहे ?


बता दें कि इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में अब कई छात्रों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. आमरण अनशन करने वाले छात्रों ने चेतावनी दी है कि अब जब तक फीस वृद्धि का फैसला वपास नहीं लिया जाता है तब तक वे आमरण अनशन जारी रखेंगे.

यह भी पढ़ें- गोरखपुर जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, मोर्चरी में शव को चूहों ने कुतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.