ETV Bharat / state

प्रयागराज: चोरों ने ताला तोड़कर की 10 लाख की चोरी

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 10:33 AM IST

यूपी के प्रयागराज में चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की. पीड़िता ने बताया कि चोरों ने जेवर और नकदी सहित 10 लाख रुपये का सामान ले उड़े हैं.

अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर की 10 लाख की चोरी.
अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर की 10 लाख की चोरी.

प्रयागराज: जनपद में सोरांव तहसील अंतर्गत खीरी थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर का ताला तोड़कर चोरों 10 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया.

जानकारी के अनुसार खीरी थाना क्षेत्र के निवासी सिद्ध नारायण शुक्ला ने पुलिस को उनके घर में चोरी होने की तहरीर दी, जिसमें सोने की अंगूठी, झुमका, मनचली, हार एवं चांदी की करधन, पेटी, लच्छा इत्यादि चोरी होने की बात कही. इसमें कुछ आवश्यक कागजात समेत पैसे भी थे. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि जेवर और नकदी सहित 10 लाख रुपये का सामान चोरी हुई है.

सूचना पर पहुंचे खीरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह घटनास्थल का मौका मुआयना किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: दुर्गा पूजा पंडाल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड

प्रयागराज: जनपद में सोरांव तहसील अंतर्गत खीरी थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर का ताला तोड़कर चोरों 10 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया.

जानकारी के अनुसार खीरी थाना क्षेत्र के निवासी सिद्ध नारायण शुक्ला ने पुलिस को उनके घर में चोरी होने की तहरीर दी, जिसमें सोने की अंगूठी, झुमका, मनचली, हार एवं चांदी की करधन, पेटी, लच्छा इत्यादि चोरी होने की बात कही. इसमें कुछ आवश्यक कागजात समेत पैसे भी थे. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि जेवर और नकदी सहित 10 लाख रुपये का सामान चोरी हुई है.

सूचना पर पहुंचे खीरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह घटनास्थल का मौका मुआयना किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: दुर्गा पूजा पंडाल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.