प्रयागराज: जिले में इन दिनों ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर की बिक्री में भारी कमी देखने को मिली है. थोक व्यापारियों की मानें तो कोरोना काल के शुरुआती दिनों में ऑर्डर के बाद भी वे सामानों (थर्मल स्कैनर) को नहीं दे पाते थे, लेकिन अब वहीं थर्मल स्कैनर की मांग में काफी गिरावट आई है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कोरोना की मरीजों में पहले की तुलना में कमी आई है. वहीं सामानों की बिक्री न होने के बाद भी व्यापारी बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
प्रयागराज जिले में पहली बार दुकानों में सामान न बिकने पर व्यापारियों में खुशी की लहर है, क्योंकि करीब 7 महीने से कोरोना की मार ये दुकानदार भी झेल रहे थे. दुकानों पर सामनों की बिक्री भले ही थी, लेकिन कोरोना वायरस का डर इन्हें भी खासा सता रहा था.
दुकानदारों की मानें तो पहले दिन भर में वे फुटकर की संख्या में 25 से 30 ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर बेच लिया करते थे, लेकिन वहीं अब दिन भर में एक या दो ही बिक पाता है. दरअसल इसके पीछे की वजह पहले 400 के ऊपर कोरोना मरीजों की संख्या का होना था, जो कि अब घटकर 100 के नीचे पहुंच गई है. यानी कुल मिलाकर कहें तो कोरोना मरीजों की संख्या का घट जाने का भी असर कहीं न कहीं इस व्यापार पर पड़ा है.
ड्रगिस्ट और केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री का कहना है कि जब सरकार ने होम आइसोलेशन कर दिया था, तो इसकी बिक्री कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थी, लेकिन एकदम से मरीजों की संख्या में कमी आने से दुकान में रखे सामान का स्टॉक बढ़ गया है.
वहीं, एसोसिएशन के महामंत्री ने जनता से अपील है कि लोग कोविड-19 से लड़ने के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करें ताकि जल्द से जल्द कोरोना जैसी महामारी को यहां से विदा कर सकें.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: दुर्गा पूजा पंडाल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड