ETV Bharat / state

हंडिया में चोरों का आतंक, पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट - theft in handia prayagraj

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले दिनों चोरी के कई वारदात हुए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट नहीं दर्ज की. यही कारण है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं.

हंडिया में चोरों का आतंक.
हंडिया में चोरों का आतंक.
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 7:30 PM IST

प्रयागराज: हंडिया कोतवाली क्षेत्र से इन दिनों लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. अभी 17 फरवरी को हंडिया कोतवाली अंतर्गत स्थित जगुआ सोंधा गांव में चोरी की घटना सामने आई थी. वहीं गुरुवार की रात फिर से उसी क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आई. घटना की सूचना 112 पर दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन में जुटी है.

नकदी, जेवर उड़ा ले गए चोर

गुरुवार की रात जगुआ सोंधा गांव निवासी विजय बहादुर चैरसिया के घर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नकदी, जेवर समेत लाखों का माल पार कर दिया. जनवरी माह के शुरुआत में उक्त गांव निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह के घर ताला तोड़कर चोरी हुई थी. बाद में फिर 27 जनवरी को उसी गांव के निवासी जिलाजित बिंद और 18 फरवरी की रात मोहनलाल चौरसिया के घर और 19 फरवरी की रात विजय बहादुर चौरसिया के घर से अज्ञात चोरों ने नकदी जेवर समेत लाखों का माल पार कर दिया. आरोप है कि 18 फरवरी को हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. ऐसे में पुलिस की लापरवाही और बेरुखी से चोरों के हौसले बुलंद हैं.

इसे भी पढ़ें-श्रीनगर में पुलिस पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, इलाके में नाकाबंदी

पुलिस ने जांच का दिया भरोसा

विजय बहादुर चौरसिया पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहकर पान की दुकान चलाते हैं. अभी एक माह पूर्व ही परिवार सहित दिल्ली से वापस अपने घर आए थे, लेकिन यहां चोरी की वजह से बड़ा नुकसान हो गया. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मुआयना करने के बाद चली गई. एसआई राकेश कुमार सिंह जांच करने की बात कह रहे हैं.

प्रयागराज: हंडिया कोतवाली क्षेत्र से इन दिनों लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. अभी 17 फरवरी को हंडिया कोतवाली अंतर्गत स्थित जगुआ सोंधा गांव में चोरी की घटना सामने आई थी. वहीं गुरुवार की रात फिर से उसी क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आई. घटना की सूचना 112 पर दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन में जुटी है.

नकदी, जेवर उड़ा ले गए चोर

गुरुवार की रात जगुआ सोंधा गांव निवासी विजय बहादुर चैरसिया के घर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नकदी, जेवर समेत लाखों का माल पार कर दिया. जनवरी माह के शुरुआत में उक्त गांव निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह के घर ताला तोड़कर चोरी हुई थी. बाद में फिर 27 जनवरी को उसी गांव के निवासी जिलाजित बिंद और 18 फरवरी की रात मोहनलाल चौरसिया के घर और 19 फरवरी की रात विजय बहादुर चौरसिया के घर से अज्ञात चोरों ने नकदी जेवर समेत लाखों का माल पार कर दिया. आरोप है कि 18 फरवरी को हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. ऐसे में पुलिस की लापरवाही और बेरुखी से चोरों के हौसले बुलंद हैं.

इसे भी पढ़ें-श्रीनगर में पुलिस पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, इलाके में नाकाबंदी

पुलिस ने जांच का दिया भरोसा

विजय बहादुर चौरसिया पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहकर पान की दुकान चलाते हैं. अभी एक माह पूर्व ही परिवार सहित दिल्ली से वापस अपने घर आए थे, लेकिन यहां चोरी की वजह से बड़ा नुकसान हो गया. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मुआयना करने के बाद चली गई. एसआई राकेश कुमार सिंह जांच करने की बात कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.