प्रयागराज : आमिर खान, करीना कपूर स्टारर फ़िल्म थ्री इडियट्स का वह सीन जिसमे करीना कपूर रैंचो (आमिर खान) को खोजते हुए स्कूटी से लद्दाख के पैंगोंग झील पहुंच जाती है निश्चित रूप से आपको याद होगा.
झील की खूबसूरती को देखकर ही फिल्म की यहां शूटिंग की गई थी. इसी तरह इस झील को देखने और वहां पहुंचने का जुनून प्रयागराज के दो लड़कों में भी देखने को मिला. ये स्कूटी से इसी पैंगोंग लेक को देखने पहुंच गए.
वो भी तब जब भारत और चीन की सीमा पर अभी तनाव है और कुछ ही महीनों पूर्व इसी पेंगोंग झील के किनारों पर दोनों देशों की सेनाओं ने न केवल मोर्चाबंदी कर रखी थी बल्कि इनमें खूनी संघर्ष भी हुआ था.
लेह लद्दाख पेंगोंग झील के 2400 सौ किलोमीटर का सफर किया तय
सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पेंगोंग झील के पास दो लड़के खड़े दिख रहे हैं. इनमें मोबाइल से एक लड़का वीडियो बना रहा है.
लड़का इलाहाबादी टोन में अपने इस रोमांचक सफर के बारे में बताते हुए बेहद उत्साहित नजर आ रहा है. पहाड़ी रास्तों से होकर स्कूटी पर लद्दाख पहुंचने वाले प्रयागराज के इन लड़कों का जुनून हर कोई देखकर हैरान है.
तेज बारिश और पहाड़ी रास्ते से होते हुए सफर पूरा होते ही रातोरात ये स्टार बन गए या यों कहें कि सोशल मीडिया पर इनकी खूब चर्चा हो रही है.
बता दें कि पिछले दिनों फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो देखने को मिला जिसमें प्रयागराज के दो युवा लड़के लेह लद्दाख पेंगोंग झील से प्रयागराज की भाषा में वीडियो वीडियो बनाकर दोस्तों में साझा कर रहे हैं. वीडियो में कह रहे हैं...
बाबा स्कूटी पहुंच गए पैंगोग लेक. करीना कपूर आई रहीं 2-4 किलोमीटर और हम लोग आवा 24 सौ किलोमीटर चलाके गाड़ी. है न भाई अचीवमेंट. बहुत मजा आ रहा है'.
साथ मौजूद दोस्त आशीष से वह कहता है कि करीना कपूर कितना आई रहीं, उसके बोलने पर वह कहता है कि दो-चार किलोमीटर.
यह भी पढ़ें : लेटे हनुमान मंदिर पहुंची गंगा की धारा, बजरंग बली को कराया स्नान
दोनों युवाओं का बीजेपी विधायक ने किया सम्मान
रिशेंद और आशीष का संगम नगरी पहुंचते ही वहां समाजसेवी व्यापारियों व अन्य लोगों ने स्वागत किया. वायरल हुई वीडियो जब बीजेपी विधायक ने देखी तो इन दोनों युवाओं को प्रयागराज शहर उत्तरी के बीजेपी विधयक हर्षवर्धन बाजपाई ने माला पहना कर बधाई दी.
गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया. विधायक बोले संगम नगरी का आप दोनों ने नाम रोशन किया. ऐसे ही नाम रोशन करते रहें. इसके लिए उन्होंने ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.
रिशेंद ने साझा किया कैसा था रास्ते का सफर
रिशेंद से पूछा गया कि स्कूटी से लद्दाख तक की प्रेरणा कहा से मिली तो उन्होंने बताया कि प्रेरणा उनके भाई से मिली. उनका भाई स्कूटी से नेपाल, सिक्कम आदि जगहों पर गया. उसी के बाद इन दोनो लोगों ने यह निर्णय लिया कि लद्दाख़ तक सफर स्कूटी से किया जाए.
रिशेंद ने रास्ते के सफर के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि रास्ते में काफी मुश्किलें आईं. कई जगह सड़कें खराब थीं तो कई जगह मूसलाधार बारिश का भी सामना करना पड़ा. तेज हवाओं का झोंका और कहीं गर्मी भी मिली जिसने खासी परेशानी पैदा की.
इसके बावजूद उनके उत्साह में कमी नहीं आई. वह अपनी मंजिल की ओर बढ़ते चले गए. लेह लद्दाख पहुंचकर पेंगोंग झील से अपने दोस्तों के लिए एक वीडियो बनाई और उसे उनसे साझा किया.
प्रयागराज पहुंचने पर लोगों ने वीडियो का वही डायलाख उनसे दोबारा सुना. रिशेंद ने बताया पूरे सफर में 65000 रुपये का खर्च आया. इसके अलावा रास्ते में जरूरत के बहुत सारे समान अपने साथ रख कर गए थे.
रोमांचक भरे सफर को आशीष ने किया याद
लद्दाख तक के पूरे सफर में रिशेंद के दोस्त आशीष भी साथ रहे. आशीष ने बताया कि सफर बहुत ही रोमांचक था. मैं रिशेंद को बहुत आभारी हूं कि मुझे इस सफर में अपने साथ ले गया. इस सफर के काफी अच्छे अनुभव हुए.
बताया कि सफर के दौरान दोनों के परिवार वाले पहले गुस्से में थे लेकिन अब खुश हैं क्योंकि वीडियो वायरल होने के बाद देशभर से उनके इस नए कीर्तिमान के लिए बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है.