लखनऊ : राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में यूट्यूबर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. यूट्यूबर से लॉरेंस बिश्नोई का नाम बताकर रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी न देने पर युवक को गोली मारने की भी धमकी दी गई है. युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से शिकायत में युवक ने बताया कि, वह मूलरूप से उन्नाव जिले के अजगैन निवासी हैं. वह एक यूट्यूबर है. अनुराग द्विवेदी (24) सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अंसल स्थित सेलिब्रिटी गार्डन में रहते हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि हरि बॉक्सर व रोहित गोदारा के नाम से शुक्रवार रात फोन कॉल आई थी. दोनों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताते हुए उनसे एक करोड़ की रंगदारी मांगी है. विरोध पर उन्हें दो दिन में गोली मारने की धमकी भी दी है. फोन पर धमकी के बाद से युवक सन्न रह गया. रंगदारी मांगे जाने के बाद से परिवार के लोग खौफ में हैं. यूट्यूबर ने पहले एक्स पर पोस्टकर मदद की गुहार लगाई, फिर बाद में पोस्ट डिलीट कर दी. जिसके बाद अनुराग द्विवेदी ने सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि अनुराग द्विवेदी नाम के युवक से एक करोड़ की रंगदारी फोन पर मांगी गई है. युवक को जान से मारने की भी धमकी दी गई है. पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर रंगदारी मांगने वालों के बारे में सर्विलांस की मदद से पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में महिला असिस्टेंट मैनेजर ने की आत्महत्या; डाॅक्टर पति के कई बार मिलाने पर भी नहीं उठा फोन - LUCKNOW NEWS