प्रयागराज: शहर के सिविल लाइंस इलाके में रहने वाले एक शख्स ने अपने घर की पालतू बिल्ली के खो जाने पर शहर के कई इलाकों में पोस्टर लगा दिए. यही नहीं उसे ढूंढकर लाने वाले को इनाम देने तक का ऐलान भी कर दिया. वो भी एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 10 हजार रुपये का. तमाम मशक्कत और मन्नतों के बाद बिल्ली खुद घर लौट आई, जिसके बाद मानो परिवार में खुशियां लौट आई हैं.
बता दें कि प्रयागराज के सिविल लाइंस निवासी मोहम्मद अल्ताफ की पालतू बिल्ली के गुम हो जाने पर शहर में तूफान खड़ा हो गया. बिल्ली को ढूंढकर लाने वाले के लिए बाकायदा शहर की सड़को पर पोस्टर चस्पा किए गए. तस्वीरों में आप देखेंगे कि शहर के दीवारों, खम्बों और कई जगहों पर लगे पोस्टर किसी इंसान के नहीं बल्कि उसी बिल्ली लूसी के हैं. पोस्टर लगाने के बाद भी जब लूसी नहीं मिली, तो बिल्ली को खोजकर लाने वाले के लिए दस हजार के इनाम का ऐलान कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- नवरात्रि के पहले दिन मां विंध्यवासिनी के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
इसके बाद भी जब बिल्ली नहीं मिली तो मालिक ने अल्लाह की दरगाह में अर्जी डाली और बाबा निजामुद्दीन की दरगाह में जाकर मन्नत मांगी. जिसके बाद बाबा ने बंदे की दुआ कुबूल कर ली और गुम हुई लूसी कैट करीब 9 दिनों बाद खुद ही चलकर अपने मालिक के पास पहुंच गई. मोहम्मद अल्ताफ को रमजान के मौके पर मानो तोहफा मिल गया हो. लूसी को पाकर पूरा परिवार खुशियों से फूला नहीं समा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप