प्रयागराज: जिले के मेजा थाना क्षेत्र के दुबेपुर गंगा घाट पर स्नान करने गया किशोर डूब गया. आनन- फानन में स्थानीय मछुआरों की मदद से किशोर को बाहर निकाला गया, जहां हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार सौरभ मिश्रा उर्फ आकर्ष (13) पुत्र सुनील कुमार मिश्रा निवासी कंजौली लेड़ियारी थाना कोरांव अपने फूफा श्रीकांत तिवारी निवासी दुबेपुर थाना मेजा में आया हुआ था. सोमवार सुबह वह दुबेपुर गंगा घाट पर स्नान करने गया. इस दौरान वह गहरे पानी में समा गया और डूबने लगा. घाट पर मौजूद लोगों द्वारा शोरगुल करने पर मौजूद स्थानीय मछुआरों ने गंगा में छलांग लगाई. इसके कुछ देर बाद किशोर को बाहर निकाला गया.
सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लेकर गई, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोई भी डाक्टर मौजूद नहीं मिला. थकहारकर परिजन उसे शहर की ओर लेकर भागे, जहां रास्ते में किशोर ने दम तोड़ दिया.
परिजनों का आरोप है कि अगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर मौजूद होते तो शायद किशोर को बचाया जा सकता था. सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी सिरसा हरगोविंद सिंह शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गए हैं.