प्रयागराज : संगम नगरी में रविवार को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जा रहा था. गंगा अवतरण के इस पावन पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालू प्रयागराज के संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे थे. इन्हीं श्रद्धालुओं के बीच कुछ पाखंडी लोग अंधविस्वास को बढ़ावा देने के लिए भी, प्रयागराज की पावन धरती पर जुटे थे. कोई बीन बजाकर भूत भगा रहा था, तो कोई युवती का बाल पकड़कर जबरन गंगा में डुबकी लगवा रहा था. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
छतरपुर से आयी युवती के साथ की गयी अमानवीयता
दरअसल, रविवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर से कुछ लोग एक युवती को लेकर आए थे. जिसमें से एक युवक ने पहले तो संगम के तट पर काफी देर तक झाड़ फूंक करने का काम किया. उसके बाद युवती का हाथ पकड़कर उसे गंगा की बीच धारा में खींच कर ले गया. जहां पर उसने युवती को बालों से पकड़ लिया और उसके बाद बेरहमी के साथ जबरदस्ती युवती का सर पानी में डुबोने लगा. लगातार कई डुबकियां लगाने से घबरायी युवती, अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगी, तो लोगों का ध्यान उसकी तरफ गया. जब वहां मौजूद लोगों ने युवक के इस बुरे बर्ताव का विरोध किया और कुछ लोग उसका वीडियो बनाने लगे, तो वो युवक वहां से युवती को किनारे लाया और सभी लोग दूसरी जगह चले गए.
![संगम में तंत्र मंत्र का खेल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pra-01-andhviswas-vis-byte-7209586_21062021153825_2106f_1624270105_465.jpg)
इसे भी पढ़ें-ताजनगरी से वृंदावन पहुंची साइना नेहवाल, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
थाने में केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
संगम तट पर हुई इस अमानवीयता का वीडियो सामने आने के बाद, संगम चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. दारागंज थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एसपी सिटी का कहना है कि युवती के साथ बुरा बर्ताव करने वाला उसके परिवार का ही कोई सदस्य है. लेकिन किस तांत्रिक के कहने पर उन लोगों ने इस तरह का कृत्य किया है, पुलिस इसका भी पता लगाएगी. एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.